Foreign envoys celebrate Holi:पूरे देश में होली का त्योहार पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। होली एक शुभ त्योहार है और वसंत मौसम के वापसी का संकेत है। आम लोगों के साथ भारत के नेता, मंत्री समेत तमाम लोग होली का यह त्योहार मनाते हैं। भारत में मौजूद विदेश दूत भी इस त्योहार में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इस बार कई विदेशी दूतों ने अपने अंदाज में होली का त्योहार मनाया है। इससे जुड़ा वीडियो और फोटो भी सामने आया है।
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए लोगों को होली की बधाई दी है। उन्होंने गुझिया का भी लुत्फ़ उठाया। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा कि “#HappyHoli, दोस्तों! अमेरिकी मेवों से बनी स्वादिष्ट गुझिया के साथ भारत में अपनी पहली होली मना रहा हूं – परंपराओं और #USIndiaDosti का उत्सव! मैंने लॉस एंजिल्स में होली समारोह मनाया है, लेकिन यहां रहने से बेहतर कुछ नहीं है।
भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने गुझिया खाने का वीडियो शेयर किया और कहा, “ बहुत अच्छा है ।” वीडियो शेयर कर उन्होंने होली की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी के साथ रंग खेलने का वीडियो भी शेयर किया है। वहीं इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने हिंदी में ट्वीट किया है और रंग लगी अपनी फोटो शेयर की है।
#HappyHoli, friends! Celebrating my first Holi in India with delicious gujiyas made of American nuts – a delightful fusion of traditions and a celebration of #USIndiaDosti! I’ve had vibrant Holi celebrations back in Los Angeles, but nothing beats being here in India for the… pic.twitter.com/LgtfkgpEUi
---विज्ञापन---— U.S. Ambassador Eric Garcetti (@USAmbIndia) March 25, 2024
होली है भाई होली है!
बुरा ना मानो होली है!🌈 🎨 💦🌺 🙌❤️😊
From our hearts to yours, #HappyHoli!@MEAIndia @IndiainNorway @norwayinindia pic.twitter.com/eniJos7qlq
— Ambassador May-Elin Stener (@NorwayAmbIndia) March 25, 2024
नाओर गिलोन ने लिखा कि इस साल, मुझे होली के आनंदमय उत्सव में शामिल होना मुश्किल लग रहा है, यह जानते हुए कि इजरायली बच्चे, महिलाएं और पुरुष अभी भी गाजा के अंधेरे सुरंगो में बंदी बने हुए हैं। परन्तु, हमारे भारतीय परिवारों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ! वहीं नॉर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर ने अपने पति के साथ भारतवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।
Holi hai!!🔫
I wish your Holi is full of happiness and gujiya😉 pic.twitter.com/iOTj7Pt5s0— Hiroshi Suzuki, Ambassador of Japan (@HiroSuzukiAmbJP) March 24, 2024
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी समेत तमाम लोगों ने देशवासियों को होली की बधाई है। पीएम मोदी ने X पर लिखा कि सभी परिवारजनों को होली की अनेकानेक शुभकामनाएं। स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए।