फ्लोरिडा की रहने वाली किम्बर्ली स्पेंसर नामक महिला ने अपनी जान जोखिम में डालकर मगरमच्छ से अपने कुत्ते की जान बचाई। दरअसल, यह महिला शाम के समय वेस्टवुड लेक्स में एक तालाब किनारे अपने कुत्ते को घुमाने के लिए लेकर गई थी, लेकिन महिला को क्या पता था कि तालाब में एक 6.5 फुट लंबा मगरमच्छ घात लगाए बैठा था। जैसे ही महिला कुत्ते को लेकर तालाब किनारे पहुंची, मगरमच्छ ने झपटा मारा। इस दौरान महिला बिना कुछ सोचे-समझे कुत्ते की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर मगरमच्छ पर टूट पड़ी। मगरमच्छ ने कुत्ते के सिर और जबड़े को तेजी से अपने मुंह में दबोच लिया।
महिला ने बताई पूरी कहानी
किम्बर्ली स्पेंसर ने बताया कि उन्होंने अपने कुत्ते कोना को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी थी। मगरमच्छ ने कुत्ते के सिर और उसके ऊपरी शरीर को अपने जबड़े से जकड़ रखा था। उसका मुंह खुला हुआ था, मगरमच्छ के पीठ पर मैं कूद गई और उसके जबड़े पूरी तरह खोल दिए। एक बार जब मैंने उसे बाहर निकालने की कोशिश की, तो मैंने उसका मुंह बंद कर दिया और उसके जबड़े को कसकर पकड़ लिया।
कुत्ते को खतरे में देख अपना डर भूल गई महिला
इस हादसे के बाद किम्बर्ली ने कहा कि मुझे मगरमच्छ और सांपों से बहुत डर लगता है। मैं नेचर लवर नहीं हूं, लेकिन उस दिन जब मुझे महसूस हुआ कि कुत्ते की जान खतरे में है, तो मेरा डर तुरंत खत्म हो गया। मुझे अपनी परवाह नहीं थी, लेकिन उस कुत्ते को बचाने के लिए मैं कुछ भी कर सकती थी।
महिला को लगी चोट
कुत्ते को मगरमच्छ से बचाने के लिए किम्बर्ली ने काफी साहस दिखाया, जिसके चलते महिला ने अपनी और कुत्ते की जान बचा ली। हालांकि, इस दौरान महिला और कुत्ते को गंभीर चोटें आईं। इस हादसे के बाद महिला को अस्पताल और कुत्ते को वेटेरियन हॉस्पिटल के पास ले जाया गया।
ये भी पढ़ें- ट्रेन के नीचे गिरा कुत्ता, क्या बच पाई जान, कहां हुआ हादसा?