---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

महिला ने 6.5 फुट के मगरमच्छ पर लगाई छलांग, जान जोखिम में डालकर बचाई डॉग की ‘जान’

फ्लोरिडा की रहने वाली किम्बर्ली स्पेंसर नामक महिला ने अपने कुत्ते की जान बचाने के लिए तालाब में एक 6.5 फुट लंबे मगरमच्छ पर छलांग लगा दी। मगरमच्छ ने कुत्ते के ऊपरी शरीर को अपने जबड़े से जकड़ रखा था।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 6, 2025 14:17
viral news
viral news

फ्लोरिडा की रहने वाली किम्बर्ली स्पेंसर नामक महिला ने अपनी जान जोखिम में डालकर मगरमच्छ से अपने कुत्ते की जान बचाई। दरअसल, यह महिला शाम के समय वेस्टवुड लेक्स में एक तालाब किनारे अपने कुत्ते को घुमाने के लिए लेकर गई थी, लेकिन महिला को क्या पता था कि तालाब में एक 6.5 फुट लंबा मगरमच्छ घात लगाए बैठा था। जैसे ही महिला कुत्ते को लेकर तालाब किनारे पहुंची, मगरमच्छ ने झपटा मारा। इस दौरान महिला बिना कुछ सोचे-समझे कुत्ते की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर मगरमच्छ पर टूट पड़ी। मगरमच्छ ने कुत्ते के सिर और जबड़े को तेजी से अपने मुंह में दबोच लिया।

महिला ने बताई पूरी कहानी

किम्बर्ली स्पेंसर ने बताया कि उन्होंने अपने कुत्ते कोना को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी थी। मगरमच्छ ने कुत्ते के सिर और उसके ऊपरी शरीर को अपने जबड़े से जकड़ रखा था। उसका मुंह खुला हुआ था, मगरमच्छ के पीठ पर मैं कूद गई और उसके जबड़े पूरी तरह खोल दिए। एक बार जब मैंने उसे बाहर निकालने की कोशिश की, तो मैंने उसका मुंह बंद कर दिया और उसके जबड़े को कसकर पकड़ लिया।

---विज्ञापन---

कुत्ते को खतरे में देख अपना डर भूल गई महिला

इस हादसे के बाद किम्बर्ली ने कहा कि मुझे मगरमच्छ और सांपों से बहुत डर लगता है। मैं नेचर लवर नहीं हूं, लेकिन उस दिन जब मुझे महसूस हुआ कि कुत्ते की जान खतरे में है, तो मेरा डर तुरंत खत्म हो गया। मुझे अपनी परवाह नहीं थी, लेकिन उस कुत्ते को बचाने के लिए मैं कुछ भी कर सकती थी।

महिला को लगी चोट

कुत्ते को मगरमच्छ से बचाने के लिए किम्बर्ली ने काफी साहस दिखाया, जिसके चलते महिला ने अपनी और कुत्ते की जान बचा ली। हालांकि, इस दौरान महिला और कुत्ते को गंभीर चोटें आईं। इस हादसे के बाद महिला को अस्पताल और कुत्ते को वेटेरियन हॉस्पिटल के पास ले जाया गया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ट्रेन के नीचे गिरा कुत्ता, क्या बच पाई जान, कहां हुआ हादसा?

First published on: Apr 06, 2025 02:17 PM

संबंधित खबरें