Air Alliance Flight : दो शहरों के बीच यात्रा करने के लिए अक्सर हम कार, बाइक, बस या ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। आम इंसान हवाई जहाज से यात्रा नहीं करना चाहता क्योंकि किराया अधिक होता है लेकिन दो भारतीय शहरों के बीच फ्लाइट का किराया होटल के खाने, मूवी के टिकट से भी कम है। जी हां, ये किराया दो भारतीय शहरों के बीच हवाई जहाज की यात्रा का ही है। आइये जानते हैं कि आखिर इसका किराया कितना है?
असम के गुवाहाटी से अगर आपको मेघालय की राजधानी शिलांग के बीच फ्लाइट से यात्रा करनी है तो इसके लिए आपको ओला, उबर से भी कम कीमत चुकानी पड़ेगी। यकीन नहीं होगा कि इन दो शहरों के बीच हवाई जहाज का किराया महज 150 रुपये है। ये आपको हैरान करने वाला हो सकता है लेकिन ये सच है।
दो शहरों के बीच हवाई जहाज का किराया 150 रुपये?
एलायंस एयर की फ्लाइट दोनों शहरों के बीच उड़ान भरती है, जिसमें 50 मिनट का समय लगता है। दोनों शहरों के बीच का किराया चेक करने पर पता चला कि इसके लिए हमें 400 रुपये चुकाने हैं। हालांकि प्रोमो कोड का उपयोग करने पर सीधे 250 रुपये की छूट मिलती है और किराया महज 150 रुपये हो जाता है। हालांकि इसमें आपको सर्विस टैक्स जरूर देना होगा।
Get your playlist on board. Fly with Alliance Air.
---विज्ञापन---For bookings- https://t.co/nn26eWWjpx or please contact +91-4442554255 or +91-4435113511#AllianceAir #Explore #Travel #YourWindowToIndia #aviation #must #dekhoapnadesh #music #worldmusicday #playlist #songs #favouritesongs pic.twitter.com/8zfpqFjSvl
— Alliance Air (@allianceair) June 21, 2024
वहीं इन दोनों शहरों के बीच कैब से यात्रा करने के लिए कम से कम चार से पांच हजार रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। गुवाहाटी और शिलांग के बीच हवाई दूरी कम है लेकिन सड़क मार्ग से जाने के लिए आपको कई घंटे अलग सकते हैं। इसके साथ ही कम हवाई दूरी की वजह से इस रूट पर उड़ानें कम खर्चीली हैं। वहीं एलायंस एयर जैसी कम लागत वाली एयरलाइनें किराए को कम रखने में मदद करती हैं।
यह भी पढ़ें : क्या होता है WiFi का फुल फॉर्म? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब
हालांकि ऐसा नहीं है कि 150 में ही आप हमेशा यात्रा कर पाएंगे लेकिन अधिकतर दिन एलायंस एयर अपने यात्रियों को कम कीमत पर यात्रा करवा रही है। इस रूट पर यात्रा के दौरान आप खूबसूरत नजारे देख सकते हैं। जब फ्लाइट पहाड़ों के ऊपर से उड़ान भरती है तो कई मनमोहक दृश्य देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : शराब वेज या नॉनवेज? क्या मांसाहार की श्रेणी में आती है बियर? जानें क्या है कारण
एलायंस एयर भारत की एक घरेलू एयरलाइन है, जो देश के कई शहरों के बीच फ्लाइट संचालित करती है। गुहावटी-शिलांग के अलावा बेंगलुरु से सलेम के लिए 525 रुपये, गुवाहाटी से पासीघाट के लिए 999 रुपये और लीलाबाड़ी से गुवाहाटी के लिए किराया 954 रुपये है।