---विज्ञापन---

मां वित्तमंत्री, पिता पॉलिटिकल इकोनॉमिस्ट, जानें कौन हैं वांगमयी परकला, जो PM मोदी के OSD की पत्नी

Who Is Finance Minister Nirmala Sitharaman Daughter: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी वांगमयी परकला के बारे में आप जानते हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के करीबी से शादी की और एक सिंपल लाइफ जीती हैं। आइए जानते हैं वांगमयी के बारे में सब कुछ

Edited By : Hema Sharma | Updated: Feb 3, 2025 14:33
Share :
Finance Minister Nirmala Sitharaman daughter vangmayi parakala
Finance Minister Nirmala Sitharaman daughter vangmayi parakala

Who Is Finance Minister Nirmala Sitharaman Daughter: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने लोकसभा में अपना 8वां बजट (Budget) पेश किया। इस बार का बजट कई मायनों में अच्छा रहा। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट के दिन पहने जाने वाली अपनी साड़ी की वजह से बी चर्चा में रहती हैं। उनकी साड़ी का रंग और उसकी चित्रकारी कुछ न कुछ संदेश देती है। वैसे तो निर्मला अपनी पर्सनल लाइफ को अलग रखती हैं, लेकिन फिर भी लोगों में उनके परिवार के बारे में जानने की इच्छा होती ही है। उनकी बेटी वांगमयी परकला (vangmayi parakala) भी सुर्खियों से दूर ही रहती हैं। चलिए आज वांगमयी के बारे में जान लेते हैं कि उन्होंने किससे शादी की जो प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के करीबी हैं और वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं।

सम्मानित राजनीतिक हस्ती के घर में जन्मी वांगमयी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी वांगमयी परकला का जन्म 20 मई, 1991 को चेन्नई में एक ऐसे परिवार में हुआ था जिसकी राजनीति और शिक्षा जगत में गहरी पैठ थी। उनकी मां निर्मला सीतारमण राजनीतिक हस्ती हैं और वर्तमान में भारत की वित्त मंत्री हैं। उनके पिता परकला प्रभाकर एक सम्मानित राजनीतिक अर्थशास्त्री हैं, जिन्होंने कैबिनेट रैंक के साथ आंध्र प्रदेश सरकार के संचार सलाहकार के रूप में काम करने के साथ ही प्रमुख पदों पर कार्य किया है। ऐसे परिवार में जन्मी वांगमयी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं और शालीनता पूर्ण जीवन जीती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:  गोली की रफ्तार से आया प्लेन से निकला धातु का ‘टुकड़ा’, रेस्टोरेंट में बैठे शख्स का फटा सिर, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

कितनी पढ़ी-लिखी हैं वित्त मंत्री की बेटी

बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी वांगमयी परकला की पढ़ाई की करें तो उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित मिडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है।

क्या करती हैं वांगमयी परकला

वांगमयी वर्तमान में मिंट लाउंज, एक राष्ट्रीय प्रकाशन में बतौर फीचर लेखिका काम करती हैं, जहां उन्हें अपने ‘डिटेल्ड नेरेटिव’ और फोटो पत्रकारिता की वजह से पहचाना जाता है। लेखन के अलावा, वह अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से फोटोग्राफी के लिए अपने प्यार को दर्शाती हैं।

पीएम के करीबी से की वांगमयी ने शादी

वांगमयी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने जून साल 2023 में बेंगलुरु में एक निजी समारोह में प्रतीक दोशी से शादी की। इंडिया.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार प्रतीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी हैं और साल 2014 से उनके साथ काम कर रहे हैं। इस हाई-प्रोफाइल कपल की शादी बहुत ही सिंपल तरीके से ब्राह्मण रीति-रिवाजों और आदमरू मठ की वैदिक परंपराओं का पालन करते हुए संपन्न हुई।

कौन हैं वांगमयी के पति

अब ये तो पता चल गया है कि वांगमयी के पति पीएम मोदी के करीबी है, लेकिन उनके बारे में डिटेल से जान लेते हैं। प्रतीक दोशी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के पद पर हैं। वो गुजरात के मूल निवासी हैं ऐसे में मोदी और दोशी का पुराना नाता है।  2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दोशी पीएमओ में चले गए, जहां वे टीम का अभिन्न अंग बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: DU की लड़की का IITian Baba ‘अवतार’, Video देख आप भी कहेंगे- वाह क्या एक्टिंग है!

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 03, 2025 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें