---विज्ञापन---

Elon Musk से गले मिल चुका ये Youtuber बेंगलुरु मेट्रो में बिना टिकट घुसा, VIDEO वायरल

Fidias Panayiotou Cyprus Youtuber Show How To Enter Bengaluru Metro Without Ticket: एलन मस्क से गले मिलकर दुनिया में मशहूर हुए साइप्रस यूट्यूबर फिडियास पानायियोटौ का नया वीडियो वायरल है। फिडियास ने वीडियो में दिखाया है कि कैसे बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन में बिना टिकट घुसा जा सकता है। पानायियोटौ ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Sep 22, 2023 23:40
Share :
Fidias Panayiotou, Youtuber, Cyprus Youtuber, Trending News, Viral Video, Bengaluru Metro, Bengaluru News, Elon Musk
Fidias Panayiotou Youtuber

Fidias Panayiotou Cyprus Youtuber Show How To Enter Bengaluru Metro Without Ticket: एलन मस्क से गले मिलकर दुनिया में मशहूर हुए साइप्रस यूट्यूबर फिडियास पानायियोटौ का नया वीडियो वायरल है। फिडियास ने वीडियो में दिखाया है कि कैसे बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन में बिना टिकट घुसा जा सकता है। पानायियोटौ ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है। हालांकि उनके इस काम की काफी आलोचना हुई। कुछ लोगों ने कहा कि यह चोरी है।

जानिए वीडियो में क्या है?

पनायियोटौ वीडियो की शुरुआत में कहते हैं कि ‘मैं तुम्हें सिखाऊंगा कि भारत में मुफ्त में मेट्रो कैसे प्राप्त करें। इसके बाद वह उन यात्रियों के से सवाल करते हैं, जो मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर रहे हैं। पूछा कि क्या आपको लगता है कि मुझे मुफ्त एंट्री मिलेगी या नहीं? यात्री उन्हें नकरात्मक जवाब देते हैं।

पनायियोटौ मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करता है और बिना टिकट के फुल कॉन्फिडेंस में आगे बढ़ता जाता है। जिस जगह बैरियर लगे हैं, वह उन्हें कूदकर पार करता है। जबकि उस जगह तमाम यात्री प्लेटफॉर्म में जाने से पहले अपना मेट्रो कार्ड या टोकन दिखाकर एंट्री लेते हैं।

पनायियोटौ की मुलाकात प्लेटफॉर्म पर फिर से दो यात्रियों से होती है। वे कहते हैं कि प्लेटफॉर्म से बाहर निकलना असली चुनौती होगी। फिर वह मेट्रो को दूसरे स्टेशन पर ले जाता है और टिकट-चेकिंग काउंटर पर कूदकर प्रक्रिया को फिर से दोहराता है। काउंटर पर उन्हें रोकने के लिए कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं दिख रहा है।

यूजर ने कहा- यह बिलकुल गलत है

पानायियोटौ द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने के बाद कई लोगों ने इस स्टंट के लिए उनकी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा कि अच्छा काम! भारत के मेहनती लोगों से चोरी करना। एक अन्य ने लिखा कि भले ही मैं आपको एक व्यक्ति के रूप में और आपके वीडियो पसंद करता हूं लेकिन यह बिल्कुल गलत और अनैतिक है। आपको वास्तव में वीडियो बनाने के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Watch Video: मीरवाइज के रिहा होते ही मचल उठे अलगाववादी, मस्जिद के बाहर लगाए आजादी आजादी के नारे

First published on: Sep 22, 2023 11:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें