Azadi Ka Amrit Mahotsav: भारत की आजादी में शहीद भगत सिंह का योगदान कोई भुला नहीं सकता। राष्ट्रवादी आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की बहादुरी के किस्से आपने कई पढ़े और सुने होंगे, यहां तक कि उन पर बनी फिल्म भी आपने देखी होगी। कई ऐसे राज हैं जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। लेकिन आज के इस अपने लेख में उनकी पसंदीदा मिठाई के साथ साथ उनसे जुड़े कई बातें आपको बताएंगे।
शहीद भगत सिंह की पसंदीदा मिठाई
शहीद भगत सिंह को खाने पीने का बहुत शौक था, लेकिन मीठे की बात करें तो उन्हें सबसे ज्यादा रसगुल्ला खाना पसंद था। यहां तक कि जब भी उनका मन करता था तो वो अपने दोस्तों के साथ रसगुल्ला खाने जाया करते थे।
शहीद भगत सिंह की पसंदीदा फिल्म: चार्ली चैपलिन
वैसे तो भगत सिंह को सभी युवाओ की तरह फिल्में देखने को बहुत शौक था और अक्सर फिल्म देखने जाया करते थे, पर उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म चार्ली चैपलिन की हुआ करती थी।
लांग शूज
जानकारियां बताती है कि भगत सिंह को लांग शूज पहनने बेहद पसंद था। आपको बता दें कि अमृतसर के म्यूजियम में आज भी लांग शूज आम जनता के लिए शोकेज किए हुए है। भगत सिंह को अन्य युवाओं की तरह ही खानें से लेकर मूवी और जूते कपड़ो का भी शौक था।
भगत सिंह के बारें में यह भी बातें सामने आयी है कि वो अपने देश के साथ साथ अपने परिवार से भी प्यार किया करते थे, जब उनकी माता जी ने उनकी फांसी के बारें में सुना तो उन्होंने गुरुदारें में पाठ करवाया था। भगत सिंह को ये पता चलने के बाद अपनी माता जी ने इस बारें मे पूछा।
शहीद भगत सिंह को क्रांतिकारी के संस्कार अपने परिवार से ही मिले है, उनके चाचा, सरदार अजित सिंह ने ही भारतीय देशभक्त संघ की स्थापना की थी। उनके परिवार ग़दर पार्टी के समर्थक थे। बचपन से ही भगत सिंह के अंदर देशभक्ति की भावना उनके परिवार के अन्य सदस्यों से मिली।