Famous YouTuber Abdullah Pathan registered FIR: फेमस यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, अब्दुल्ला पठान ने एक रील में पुलिस की वर्दी में वीडियो बनाया था। इसके चलते उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बता दें कि अब्दुल्ला पठान सोशल मीडिया पर अपने कई वीडियो डालता रहता है, जिसमें वह कभी ट्रक खींचता हुआ दिखता है तो कभी नारियल को अपने हाथों से तोड़ता हुआ। इसी बीच उसकी एक वीडियो सामने आई, जिसमें वह पुलिस की वर्दी पहनकर रील बनाता है। जब पुलिस को इस बारे में पता चला तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। केस दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया।
कुंदरकी थाने की पुलिस ने दर्ज की FIR
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रहने वाले अब्दुल्ला पठान की सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कई बाउंसर्स के साथ नजर आता है। साथ ही उनके हाथों में तिरंगा झंडा दिख रहा होता है। इस वीडियो में अब्दुल्ला पठान पुलिस की वर्दी में नजर आ रहा है। मुरादाबाद के कुंदरकी थाने की पुलिस ने उसके खिलाफ वर्दी का गलत इस्तेमाल करने के संबंध में आईपीसी की धारा के तहत माला दर्ज कर लिया है। साथ ही उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़िए: फैशन स्टाइलिश प्रसाद बिदापा के बेटे पर दर्ज FIR, नशे में ड्राइविंग करने का आरोप
कुछ दिन पहले अब्दुल्ला के दवाखाने पर मारा गया था छापा
बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने अब्दुल्ला पठान के दवाखाने पर छापा मारा था और सील कर दिया था। कथित तौर पर अब्दुल्ला सेक्स से संबंध दवा देता था। छापेमारी टीम ने संबंधित अस्पताल से एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाओं के 33 नमूने जब्त किए। अधिकारियों ने कहा कि जब्त किए गए नमूनों को प्रयोगशाला में परीक्षण भेजा गया और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, आरोपी अब्दुल्ला पठान ने किडनी, लीवर और सेक्स संबंधी समस्याओं वाले मरीजों का इलाज किया। वह इसके लिए मरीजों से 200 रुपये फीस के अलावा दवा और बीमारी ठीक करने के नाम पर 5000 से 50000 रुपये तक वसूलता था। अब्दुल्ला पठान ऑनलाइन दवाएं खरीदने वाले मरीजों को पैसे वापस करने की पेशकश करता था यदि उसकी दवाएं बीमारी को ठीक करने में कामयाब नहीं होती।
ये भी पढ़िए: लैंड करते ही वसूल रहा अल सल्वाडोर भारतीयों से एक्स्ट्रा 1000 डॉलर, 23 अक्टूबर से लागू हुआ नियम