---विज्ञापन---

Shoaib Akhtar से आधे उम्र की बेगम रुबाब खान कौन? खूबसूरती में एक्ट्रेस को देती मात

Shoaib Akhtar Wife : क्या आप पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब अख्तर की पत्नी के बारे में जानते हैं? दोनों शादी के वक्त क्यों ट्रोल हुए थे? यहां पढ़ें दिलचस्प जानकारी

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 10, 2025 14:39
Share :

Shoaib Akhtar Wife : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में रहते हैं। उनका नाम विवादों में भी रहता है। क्रिकेट इतिहास में शोएब अख्तर को सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माना जाता है। तेज गेंदबाजी की वजह से उन्हें दुनिया भर में पहचान मिली। फिलहाल हम उनके किसी विवाद के बारे में नहीं बल्कि उनकी पत्नी के बारे में बात कर रहे हैं।

शोएब अख्तर सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं। साल 2003 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 161.3 किमी/घंटा (100.23 मील प्रति घंटे) की गति से अपनी सबसे तेज गेंद फेंकी थी। अपनी असाधारण गति के कारण ही पाकिस्तान में उन्हें ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से जाना जाता है।

---विज्ञापन---

साल 2014 में शोएब अख्तर ने रुबाब खान से शादी की। रुबाब खान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से हैं। रुबाब खान की पढ़ाई एबटाबाद में हुई। रुबाब खान का जन्म 23 जून 1994 को पाकिस्तान के हरिपुर जिले में हुआ था। उनके पिता मुश्ताक खान एक प्रसिद्ध व्यवसायी हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


शोएब अख्तर और रुबाब खान की उम्र के बीच 18 साल का अंतर है। शोएब अख्तर का जन्म 1975 में हुआ था। इस जोड़ी के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम मोहम्मद मिकाइल अली, मोहम्मद मुजादिद अली और नूरेह अली अख्तर हैं। 2014 में जब इस जोड़े की शादी हुई तब शोएब 39 साल के थे और रुबाब महज 21 साल की थी। जब दोनों की शादी हुई थी और दोनों को उम्र के अंतर को लेकर ट्रोल किया गया था।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की बैटिंग देख भावुक क्यों हुईं रीतिका? इंस्टाग्राम पर वायरल पोस्ट से मिला हिंट

दोनों के बीच कैसे हुई मुलाकत?

एक रिपोर्ट के अनुसार, शोएब अख्तर और उनका परिवार 2013 में हज यात्रा पर गए थे। यहीं उनकी मुलाकात रुबाब के परिवारवालों से हुई और क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिल गया। शोएब की मां ने रुबाब के साथ अपने बेटे की शादी करने का प्रस्ताव रखा। दोनों परिवार ने इस प्रस्ताव पर हामी भर दी. शोएब और रुबाब ने भी हामी भर दी थी। इसके बाद अगले साल ही दोनों की शादी हो गई।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 10, 2025 02:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें