---विज्ञापन---

Elephant Vs Royal Bengal Tiger Video: जब आमने-सामने आए हाथी और टाइगर तो बढ़ गया जंगल का तापमान, खतरनाक था अंजाम

Elephant Vs Royal Bengal Tiger Video: वन्य जीवन काफी रोमांचकारी और आकर्षक है। जंगली की सहर करते समय, कई जानवरों से आमना सामना हो सकता है। जंगल के प्रत्येक जानवर में अद्वितीय गुण होते हैं। हालांकि, विशिष्ट पशु प्रजातियां हैं जिन्हें दूसरों से बेहतर माना जाता है। टाइगर और हाथी जैसे जानवरों को जंगल में […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 20, 2023 17:42
Share :

Elephant Vs Royal Bengal Tiger Video: वन्य जीवन काफी रोमांचकारी और आकर्षक है। जंगली की सहर करते समय, कई जानवरों से आमना सामना हो सकता है। जंगल के प्रत्येक जानवर में अद्वितीय गुण होते हैं। हालांकि, विशिष्ट पशु प्रजातियां हैं जिन्हें दूसरों से बेहतर माना जाता है। टाइगर और हाथी जैसे जानवरों को जंगल में ‘टाइटन्स’ कहा जाता है। हालांकि इन टाइटन्स को अपनी साइड पर ही लड़ते देखना काफी आम है, लेकिन वे शायद ही कभी अन्य प्रजातियों के साथ टकराते हुए देखे जाते हैं।

यहां हम एक वीडियो लेकर आए हैं जिसमें एक विशाल हाथी और एक वयस्क रॉयल बंगाल टाइगर के बीच आमना-सामना दिखाया गया है। इस घटना से साबित होता है कि जंगल में असली मालिक कौन है।

---विज्ञापन---

वीडियो में विशाल टस्कर एक तालाब के अंदर नजर आ रहा है। दूसरी ओर, वयस्क बाघ पीछे से आता दिखता है। ऐसे में टस्कर सतर्क हो जाता है और जंगली बिल्ली पर नजर रखता है क्योंकि वह तालाब के दूसरी तरफ आ रही होती है।

हाथी को परेशान किए बिना, बाघ नीचे तालाब की ओर चलना जारी रखता है। ऐसा लगता है कि जहां हाथी तालाब में अपनी प्यास बुझा रहा था, वहीं बाघ अपनी प्यास बुझाने के लिए उसके पास पहुंचा।

---विज्ञापन---

जैसे ही बाघ जल निकाय के पास आता है, हाथी तालाब से बाहर निकल जाता है और बाघ पर आक्रमण करता है। हाथी बड़ी बिल्ली का तब तक पीछा करता रहता है जब तक वह जंगल में गायब नहीं हो जाती।

आखिर कौन है मालिक, दिखा दिया हाथी ने

इस घटना को एक आरक्षित वन के अंदर कुछ आगंतुकों ने कैद कर लिया था। भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘जंगल में बाघ और हाथी एक-दूसरे को काफी अच्छी तरह से सहन करते हैं। लेकिन कई बार सज्जन दैत्य दिखा देते हैं कि मालिक कौन है।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jun 20, 2023 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें