---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

छोटी बहन की शादी में बड़ी बहन ने शामिल होने से किया मना; वजह जान चौंक जाएंगे आप

Elder Sister Refuses to Attend Younger Sister Wedding: एक बहन अपनी बहन की डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल होने इसलिए मना कर दिया, क्योंकि शादी का सारा खर्चा दुल्हन का परिवार उठा रहा है। जानें क्या है पूरा मामला...

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 6, 2025 14:01
Elder Sister Refuses to Attend Younger Sister Wedding

Elder Sister Refuses to Attend Younger Sister Wedding: घर में किसी भी शादी हो… इस शादी में अगर कोई सबसे ज्यादा खुश होता है तो दुल्हन और दूल्हे के भाई-बहन होते हैं। शादी समारोह में दुल्हन और दूल्हे के भाई-बहन ही होते हैं, जो समां बांधने का काम करते हैं। दुल्हन और दूल्हे के भाई-बहन के बिना शादी फंक्शन के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है। इस पोस्ट में ओपी नाम की एक महिला ने बताया कि वह अपनी बहन की डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल नहीं होगी, क्योंकि इसका सारा खर्चा उसका परिवार उठा रहा है। वहीं, दूल्हा और उसका परिवार मुफ्त में शादी में शामिल हो रहा है।

दुबई में डेस्टिनेशन वेडिंग

रेडिट के AmItheAsshole फोरम पर एक लंबी पोस्ट शेयर की गई है। इस पोस्ट में ओपी ने बताया कि उसकी छोटी बहन केटी (28) की इस साल अप्रैल में शादी है। केटी अपने मंगेतर क्रिस (29) के साथ दुबई में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाली है, इसके लिए दुबई में 4 दिन तक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस शादी में कुल 70 मेहमान शामिल होंगे। इसके अलावा, केटी ने अपनी बहन और माता-पिता को उसी बड़े होटल में रहने के लिए कहा है, जहां शादी की पार्टी होगी और कपल रहेगा। इसी तरह, दूल्हा और उसका परिवार भी इसी होटल में ठहरेगा।

---विज्ञापन---

AITA for refusing to go to my sisters wedding after finding out only our side of the family were having to pay to attend?
byu/One_Change4503 inAmItheAsshole

---विज्ञापन---

फ्लाइट का खर्चा 4,000 डॉलर

पोस्ट में ओपी ने बताया कि इन लोगों के दुबई जाने का फ्लाइट का खर्चा 4,000 डॉलर तक पहुंच रहा है। इसके साथ ही ओपी ने बताया कि उसकी बहन केटी और क्रिस आर्थिक रूप से संपन्न हैं। लेकिन दुल्हन ने हाल ही में अपने परिवार से 17,000 डॉलर का कर्ज मांगा है। केटी ने कहा कि वेडिंग प्लेस ने अपना रेंट बढ़ा दिया है। ओपी ने लिखा कि केटी ने उनसे कहा कि वह यह कर्ज जल्द चुका देगी। इसके बाद ओपी 17,000 डॉलर में से 7,000 डॉलर देने के लिए राजी हो गई। वहीं बाकी के 10,000 डॉलर उसके माता-पिता देने को तैयार हो गए।

दूल्हे के परिवार का ट्रैवल खर्च

कुछ दिनों बाद ओपी को पता चला कि यह पैसा वेडिंग प्लेस के रेंट के लिए नहीं था, बल्कि दूल्हे के परिवार के ट्रैवल खर्च को पूरा करने के लिए था। ओपी ने बताया कि दूल्हे के परिवार ने देखा कि इस डेस्टिनेशन वेडिंग में काफी खर्च होने वाला है। वे लोग इतना खर्चा नहीं करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने शादी में आने से इनकार कर दिया। जब ओपी ने केटी से पूछा कि वह और क्रिस उसके परिवार का खर्च क्यों उठा रहे हैं, इस पर केटी ने जवाब दिया कि क्योंकि वे यह खर्च उठा सकते हैं।

ओपी का बड़ा फैसला

ओपी ने बताया कि उसके माता-पिता केटी की इस हरकत से काफी निराश हैं। इसके बाद भी वे शादी में शामिल होने का प्लान कर रहे हैं। वहीं, ओपी ने फैसला किया कि वह अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं होगी।

इस सोशल मीडिया पोस्ट पर लोगों के कई मिक्स कमेंट आ रहे हैं। कई लोगों ने ओपी के फैसले को सही बताते हुए केटी के झूठ की निंदा की है। वहीं, कई लोगों ने ओपी से सारी बातें भूलाकर शादी में जाने के लिए कहा है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 06, 2025 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें