---विज्ञापन---

चीन में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए देना पड़ता है इतना मुश्किल टेस्ट? VIDEO देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

China Driving Licence Test: किसी भी देश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान नहीं होता है। ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हर देश के अपने नियम और कानून होते हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है। लाइसेंस लेने के लिए पहले लिखित परीक्षा और फिर ड्राइविंग को प्रैक्टिकल के तौर पर देखा जाता है। इन सभी परीक्षाओं […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 7, 2022 12:40
Share :

China Driving Licence Test: किसी भी देश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान नहीं होता है। ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हर देश के अपने नियम और कानून होते हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है। लाइसेंस लेने के लिए पहले लिखित परीक्षा और फिर ड्राइविंग को प्रैक्टिकल के तौर पर देखा जाता है। इन सभी परीक्षाओं को पास करने के बाद ही लाइसेंस मिलता है। हालांकि यह सब भारत में आसानी से हो जाता है, लेकिन दूसरे देशों में इसके लिए लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ती है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ड्राइविंग टेस्ट पास करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे हैं।

इंटरनेट पर इन दिनों चीन का एक वीडियो सभी का ध्यान खींच रहा है। दरअसल, यह वीडियो चीन के ड्राइविंग टेस्ट का है, जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर कई लोगों ने शेयर किया। तानसू येगेन नाम के एक यूजर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘चीन में ड्राइविंग लाइसेंस परीक्षा केंद्र’। बता दें कि इस चौंकाने वाले वीडियो को देखकर हर किसी का सिर चकरा रहा है।

---विज्ञापन---

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सफेद रंग से सड़क को रेखांकित किया गया है। वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि कैसे जिगजैग ट्रैक पर कार चलने लगती है। इसके बाद ड्राइवर जैसे-तैसे कैसे भी उस सफेद रंग को ध्यान में रखकर गाड़ी चलाता रहता है। 48 सेकेंड के इस वीडियो में एक से बढ़कर एक घुमावदार रास्ते देखे जा सकते हैं। खास बात यह है कि अगर वाहन सफेद लाइन पर चढ़ा देता तो उसे लाइसेंस नहीं मिलता। इस वीडियो को अब तक 10.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Nov 07, 2022 12:40 PM
संबंधित खबरें