आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका प्यार पालतू जानवरों के प्रति काफी ज्यादा बढ़ गया है. कभी लोग इनके लिए आंदोलन करते नजर आते हैं तो कभी खुद आगे बढ़कर उनकी मदद करते दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो कि कर्नाटक के बेंगलुरु का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक फैमिली ने अपनी प्रेग्नेंट डॉगी का शानदार तरीके से बेबी शॉवर किया है, जिसमें उनका प्यार अपने डॉगी के प्रति काफी ज्यादा झलक रहा है. आपको बता दें, इस वीडियो को देख यूजर्स ने जमकर कमेंट किए हैं साथ ही लाखों लोगों का दिल भी पिघला दिया है.
पूरे वेन्यू को गेंदे के फूल और केले के पत्तों से किया डेकोरेट
प्रेग्नेंट डॉगी के इस वीडियो में पूरे वेन्यू को ताजे फूलों से काफी सुंदर तरह से सजाया गया है. जिसमें गेंदे के फूल से लेकर केले के पत्तों तक का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही उसके आस-पास भी फूल बिछाकर रखे गए हैं, ताकि उसे काफी अच्छा महसूस हो सके. हर चीज इस तरह तैयार की गई है कि डॉगी को कोई असुविधा न हो और वह पूरे समारोह का हिस्सा बने.
पूरी रस्मों के साथ बेबी शॉवर
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि प्रेग्नेंट डॉगी के चेहरे पर लोग हल्के हाथों से हल्दी लगाते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी ओर डॉगी की नजर और आरती तक उतारी जा रही है, ताकि उसकी और आने वाले बच्चों की रक्षा हो सके. इतना ही नहीं, बल्कि उसे सफेद रंग की नई ड्रेस भी पहनाई जा रही है. इसके साथ ही डॉगी को गहनों और गजरों के सहारे बेहद सुंदर तरह से सजाया गया है. जिसमें उसे गले में हार, हाथ में कड़े और मांग टीका तक पहनाया गया है. साथ ही लास्ट में गजरे से लुक को कम्प्लीट किया गया है. बेंगलुरु की इस प्रेग्नेंट डॉगी का एकदम वैसे ही बेबी शॉवर किया गया जैसे कि आम बेबी शॉवर होते हैं.
यूजर्स ने किए जमकर कमेंट
वीडियो को देख लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, “दिल छू लेने वाला वीडियो.” दूसरे व्यक्ति ने लिखा, “मिल गई डोगेश भाई की बीवी.” वहीं तीसरे ने लिखा, “कितनी प्यारी मुस्कान है इसकी.” लोगों ने इस प्यार भरे फंक्शन को बेहद खास बताया और खूब प्यार दिया.
पहले भी वायरल हुआ था ‘डॉग कपल’ का बेबी शॉवर वीडियो
आपको बता दें कि इस तरह का एक और वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है जिसमें डॉग कपल का एकदम भारतीय स्टाइल में बेबी शॉवर हुआ था. इसके साथ ही वीडियो में गोल्डन रिट्रीवर डॉग को सुंदर से फूल की माला पहनाई गई थी और बोर्ड पर लिखा था “हमें गुड न्यूज मिली है.”
यह भी पढ़ें- वोटिंग के समय Index Finger पर ही क्यों लगाई जाती है इलेक्शन इंक, अगर मतदाता के दोनों हाथ ही न हो तब क्या होता है?










