How to Wash Private Parts: आपको रोज नहाने की सलाह दी जाती है, जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहे लेकिन आपको कुछ और भी बातों का ख्याल रखना होता है, जिससे आपका प्राइवेट पार्ट किसी बीमारी का शिकार ना हो जाए। डॉक्टर ने लिंग कि देखभाल करने के लिए कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं।
प्राइवेट पार्ट की सफाई ना करना पड़ सकता है भारी
डॉक्टर का कहना है कि अगर हम अपने प्राइवेट पार्ट (लिंग) की ठीक से देखभाल या साफ सफाई नहीं करेंगे तो बैलेनाइटिस होने का खतरा बढ़ सकता है। बताया गया कि पिछले कुछ वक्त से इससे जुड़े मरीजों की संख्या बढ़ी है और वह अब अपने लिंग को साफ सुथरा और स्वच्छ रखना चाहते हैं।
रहता है संक्रमण होने का खतरा
एक वीडियो शेयर कर डॉ सूज ने बताया कि बैलेनाइटिस को होने से रोकने के लिए अपने लिंग को हर रोज ‘हल्के, बिना सुगंधित वाले साबुन’ से साफ करना चाहिए। यह सभी के लिए है। नमी के कारण बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण होने का खतरा बढ़ सकता है, ऐसे में हमें धोने के बाद अच्छे से सुखाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : विदेशी युवती संग छेड़छाड़ की हरकत कैमरे में कैद, ऐसे भारतीय करते हैं देश को शर्मसार
डॉक्टर ने यह भी कहा कि आपको जलन, सूजन जैसी कोई समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। लिंग में सूजन, खुजली और दर्द आदि बैलेनाइटिस के लक्षण होते हैं। हालांकि ये कोई गंभीर बीमारी नहीं होती है लेकिन इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है तो सावधानी रखने में परेशानी क्या है?
यह भी पढ़ें : Bhabhi Dance Video Viral: भाभी के ‘पुष्पा’ डांस के आगे ‘नोरा फतेही’ भी फेल
अगर लिंग से गाढ़ा स्राव निकलता है, खून का निकलना, पेशाब करते समय दर्द होना, तेज गंध और सामान्य दर्द हो तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टर ने यह सलाह इसलिए दी है क्योंकि इससे जुड़े कई मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।