Dog DNA Test: कुत्तों को लेकर भारत में कई जगहों पर मारपीट हो चुकी है, कुछ मामलों में पुलिसया कार्रवाई भी हुई है। कुत्तों द्वारा सड़क पर पॉटी करने पर भी विवाद होता रहा था। कई देशों में तो इसको लेकर कठोर कानून है। कुत्तों द्वारा सड़क पर पॉटी करने के बाद मालिक पर जुर्माना लगाया जाता है। हालांकि इटली का एक शहर अब कुत्तों की इस हरकत से निपटने का प्लान बनाया है।
खबरों के मुताबिक, इटली के इतालवी शहर में कुत्तों द्वारा सड़क पर गंदगी किए जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसको लेकर लोग काफी शिकायतें करते हैं। ऐसे में किस कुत्ते द्वारा सड़क पर पॉटी किया गया है, जांच करना मुश्किल होता है। ऐसे में अब प्रशासन ने 40000 कुत्तों का DNA टेस्ट करवाने का फैसला किया है।
बताया गया कि 10000 से अधिक कुत्तों का DNA टेस्ट हो चुका है। यह प्रक्रिया लगातार जारी है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह पता लगाना आसान हो जायेगा कि किस कुत्ते ने पॉटी की है और उसके मालिक पर जुर्मना लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें : फ्लाइट में एयरहोस्टेज के साथ ‘गंदी हरकत’ कर रहा था यात्री, पकड़ा गया तो हुआ ये अंजाम
हालांकि जुर्माने की राशि में कम नहीं है। सड़क पर कुत्ते ने पॉटी किया तो मालिक पर 50 और 500 यूरो (4500से 45000) के बीच में जुर्माना लगाया जा सकता है। एक अधिकारी ने कहा कि शहर में प्रतिवर्ष सार्वजनिक भूमि के प्रबंधन को सैकड़ों शिकायतें मिलती है, जिनमें से अधिकतर शिकायतें कुत्तों से जुड़ी होती है। ऐसे में आरोपी और दोषी को पकड़ना मुश्किल हो रहा था।
इतना ही नहीं, मार्च तक सभी पालतू कुत्तों का DNA टेस्ट करना अनिवार्य कर दिया गया है। नए कानून के तहत अगर किसी ने नियमों का पालन नहीं किया तो उसपर (26,400 – 95,041 रुपये) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।