---विज्ञापन---

अंग्रेजों की तरह कैसे बोलें, इस बच्चे से सीखें; तरीका इतना अनोखा कि वायरल हो गया वीडियो

Spoken English Viral Video: हर कोई फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना चाहता था लेकिन सीखना थोड़ा कठिन लगता है। अब एक लड़के ने इंग्लिश सिखाने का एक गजब तरीका लेकर आया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 8, 2024 17:21
Share :
Dhiraj Takri Speak English like natives without moving abroad.
इंस्टाग्राम पर धीरज टाकरी का इंस्टाग्राम अकाउंट है।

Spoken English Viral Video: ऐसे कई लोग हैं जो सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अंग्रेजी पढ़ाते हैं। नई तकनीक और नए तरीके सिखाने से कुछ लोग जल्दी प्रसिद्द हो जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं ओडिशा के 21 साल के धीरज टाकरी, इनका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और अपने अनोखे तरीके के कारण ये खूब वाहवाही बटोर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर धीरज टाकरी का एक अकाउंट है, जिसमें वह लोगों को अंग्रेजों की तरह इंग्लिश बोलने की कला सिखाते हैं। वैसे तो इंस्टाग्राम पर उनके कई वीडियो हैं लेकिन एक वीडियो उनका इतना वायरल हुआ कि अब वह सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में उन्होंने लिखा है कि वह बिना विदेश जाए, अंग्रेजों की तरह इंग्लिश बोलना सिखाते हैं।

एक वीडियो में धीरज एक चप्पल लेकर खड़े हैं और कह रहे हैं कि क्या आप भी तेजी से इंल्गिश बोलना चाहते हैं? वह चप्पल मारने कि एक्टिंग करते हुए कहते हैं कि तो ग्रामर को भूल जाइये। वह कुछ फिल्मों के क्लिप दिखाकर कहते हैं कि कुछ शब्दों को बोलने की जरूरत ही नहीं है। अपने वीडियो में वह कहते हैं कि मैं जो सिखा रहा हूं वह ग्रामर की नजर में गलत है लेकिन अगर सही इंग्लिश सीखनी है तो कहीं और जाओ।

एक वीडियो में उन्होंने बताया कि किस तरह आप वाक्य में से Are को हटा सकते हैं तो वहीं एक अन्य वीडियो में वह कुछ शब्दों के उच्चारण करने का तरीका बताते हैं। उनके इस नए तरीके से इंग्लिश सीखने के वीडियो को लोग खूब पंसद कर रहे हैं। अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं तो हो सकता है कि धीरज का वीडियो भी आप तक पहुंचा हो।

यह भी पढ़ें : जो बाइडेन का हाथ पकड़कर मंच से ले गई पत्नी जिल, वीडियो शेयर कर लोग ले रहे मजे

धीरज का इंस्टाग्राम पर dhirajtakri नाम से अकॉउंट है, जिन्हें 9 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। धीरज इंग्लिश पढ़ाने के लिए अक्सर किसी बोर्ड का इस्तेमाल नहीं करते बल्कि वह पेड़ों के बीच खड़े होकर इंग्लिश के बारे में बताते हैं। उनके कुछ वीडियो 11 मिलियन से अधिक देखे जा चुके हैं।

First published on: Jan 08, 2024 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें