Delhi Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन चौंकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं। कभी खुलेआम सड़क पर लोगों के साथ चोरी-चकारी का मामला तो कभी लड़कियों के साथ बदसलूकी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें तीन लड़के बाइक पर ट्रिपलिंग किए एक हाथ में शराब की बोतल और दूसरे में चाकू लहराते सड़कों पर बिना डरे घूमते नजर आ रहे हैं। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक्शन ले लिया है।
दिल्ली की सड़कों पर बेखौफ घूमते तीन लड़के। हाथ में बोतल और चाकू लहरा रहे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो।#socialmedia #viralvideo #Delhi #safdarjung @DelhiPolice pic.twitter.com/Un0dpx9J4f
---विज्ञापन---— prerna (@prerna82349124) March 21, 2024
कहां का है मामला?
यह मामला दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आसपास का है। इसमें देखा जा सकता है कि एक बाइक पर तीन युवक सवार हैं और उसमें से एक के हाथ में बीयर की बोतल भी दिख रही है और वह चाकू लहराते भी नजर आ रहे हैं। ट्रिपलिंग करने वाले इन लड़कों का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस के साउथ वेस्ट जिले के अधिकारियों ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया। सुओ मोटो के आधार पर इनके खिलाफ जांच की गई और तीनों आरोपी लड़कों को पकड़ लिया गया। इनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद दक्षिण पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने बाइक के नंबर की पहचान की। पुलिस तुरंत संज्ञान लेकर वायरल वीडियो में सवार युवकों तक पहुंच गई।
अक्सर वायरल होते दिल्ली मेट्रो के वीडियो
सोशल मीडिया पर अक्सर दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसपर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी देते हैं। दिल्ली मेट्रो में लड़ाई झगड़े, डांस और अश्लील वीडियो खूब वायरल होते हैं। बीते दिनों मेट्रो में कड़ी एक महिला का वीडियो खूब चर्चा में रहा, जहां वह किसी शख्स से लड़ते हुए दिखाई दे रही है।
https://www.instagram.com/reel/C4aSKFmhf2i/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ba32e8a0-3bba-44ef-83c7-bc6e555abb1b
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला बुरी तरह से गुस्से में दरवाजे के पास खड़े एक लड़के पर अपना गुस्सा निकाल रही है। वहीं, उसके पास खड़ा एक व्यक्ति उसे समझाते हुए भी नजर आ रहा है। इस पूरे मामले का वीडियो मेट्रो कोच में खड़े बाकी लड़कों ने रिकॉर्ड कर लिया और देखते-देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।