Delhi NCR Earthquake : राजधानी दिल्ली में 17 फरवरी को सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से नींद खुली। जब लोग नींद में थे तो 4.0 तीव्रता वाला भूकंप आया और राजधानी दिल्ली समेत NCR के इलाकों को झकझोर दिया। इस भूकंप की तीव्रता भले ही कम रही हो लेकिन इसका एहसास बहुत डरावना था। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने अपने अनुभव शेयर किए हैं।
भूकंप आने के बाद बहुत से लोग घरों से बाहर निकल गए और डरे हुए थे। कुछ की नींद ही भूकंप की वजह से खुली। भूकंप के तेज झटकों के कारण दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। काफी देर तक बाहर रहे और फिर घरों में गए। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि भूकंप के दौरान लोगों ने डरावनी आवाजें सुनी हैं।
‘पूरी बिल्डिंग हिल रही थी’
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि जब धरती हिल रही थी तो अजीब और डरावनी आवाजें भी सुनाई दे रही थीं। ऐसे आवाजें तो हमने जिंदगी में पहली बार सुनी। इस आवाज के कारण लोगों में और भी दहशत मच गई थी। एक अन्य ने लिखा कि इस तरह भूकंप का झटका जिंदगी में हमने कभी भी महसूस नहीं किया था। पूरी बिल्डिंग हिल रही थी, पहली मंजिल तो जमीन की तरह हिल रही थी।
#WATCH | A 4.0-magnitude earthquake jolted the national capital and surrounding areas | A resident of Ghaziabad says, “Tremors were so strong. I have never felt like this ever before. The entire building was shaking…” pic.twitter.com/e2DoZNpuGx
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 17, 2025
Delhi-NCR Earthquake: A resident of SG Grand Society in Ghaziabad shares her experience. #Earthquake
(Full video is available on https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/4joOSJmPAO
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2025
भूकंप के दौरान कैसी आवाजें?
गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि भूकंप बहुत तेज था। मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था। पूरी इमारत हिल रही थी। एक ने लिखा कि एक असामान्य आवाज आई। कई अन्य लोग भी यही बात कह रहे हैं। क्या आपको पता है कि वह आवाज क्या थी? इससे पहले भूकंप के दौरान ऐसी आवाज कभी नहीं सुनी।
पीएम मोदी ने किया आगाह
भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी समेत दिल्ली पुलिस ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने X पर लिखा कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया जाता है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Delhi-NCR Earthquake की तीव्रता कम, पर झटके तेज क्यों? कहीं वजह ये तो नहीं…
वहीं दिल्ली पुलिस ने सभी के कुशल रहने की कामना के साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया।