Gold Smuggling in Private Part : सोना तस्करी करने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते? प्राइवेट पार्ट में भी सोना छुपाकर तस्करी करने वाले लोग लगातार सामने आ रहे हैं। अक्सर ये लोग फ्लाइट से उतरने के बाद चेकिंग के दौरान पकड़े जाते हैं लेकिन एक शख्स पर फ्लाइट अटेंडेंट को उसी वक्त शक हो गया, जब वह उड़ान के दौरान हवा में था। विमान के लैंड होने के बाद जब संदिग्ध शख्स की जांच हुई तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई।
मिली जानकारी के मुताबिक, जेद्दा से एयर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली आ रही थी। एक यात्री ऐसा था, जो फ्लाइट अटेंडेट द्वारा ऑफर किये जा रहे खाद्य पदार्थों को खाने से इनकार कर रहा था। कई बार खाना और पानी लेने से जब यात्री ने इनकार किया तो एयर होस्टेस को इस पर शक हुआ। उसने पायलट को इसकी जानकारी दे दी।
एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पकड़ा गया शख्स
पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी। फ्लाइट के लैंड होने के बाद शख्स ने ग्रीन कस्टम्स क्लीयरेंस चैनल से गुजरने की कोशिश की और उसे रोक लिया गया। उससे जब पूछताछ हुई तो उसने इस बात को स्वीकार किया कि उसने अपने मलाशय में सोना छिपा रखा है। जिसकी कीमत 69 लाख रुपये से अधिक है।
On the basis of profiling, Customs@IGI Airport have seized 1096gms of gold valued at Rs. 69.16lakhs from one Indian national who arrived from Jeddah. The passenger has been arrested under Customs Act, 1962. Further investigation is underway. pic.twitter.com/j56M7GBgvP
---विज्ञापन---— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) July 13, 2024
जांच में यह बात सामने आई कि शख्स ने 69 लाख के सोने का चार अंडाकार कैप्सूल बनाया और फिर उसे मलाशय में छिपाया था। हालांकि फ्लाइट में यात्रा के दौरान वह फ्लाइट अटेंडेंट की नजरों में आ गया और पकड़ा गया। यात्री के पास से करीब 1096.76 ग्राम सोना बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें : समंदर किनारे कपल का इंटीमेट वीडियो वायरल, लोग पानी फेंकते रहे वो किस करते रहे
दरअसल फ्लाइट अटेंडेट को इस बात की निगरानी करने के लिए कहा जाता है कि उस यात्री पर अधिक ध्यान रखें, जो खाने-पीने से इनकार कर रहा हो। ऐसे शख्स पर शरीर में सोना छुपाकर तस्करी करने का संदेह होता है। इससे पहले एक फ्लाइट अटेंडेंट प्राइवेट पार्ट में लगभग एक किलो सोना छुपाकर एयरपोर्ट पर पहुंची तो अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।