---विज्ञापन---

घर की नौकरानी को कपल ने गिफ्ट किया iPhone, देखते ही आंखों में आ गए आंसू, देखें वीडियो

Malaysia couple Gifted iPhones to Workers : एक कपल ने अपने घर की नौकरानियों को ऐसा गिफ्ट दिया, जिसे जानने के बाद सभी सोचेंगे कि काश मेरे मालिक भी ऐसे ही हो जाएं। वायरल वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स इस कपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 9, 2024 15:35
Share :
iPhone Gift News

Malaysia couple Gifted iPhones to Workers :अपने घर पर काम करने वाले नौकर, मेड या अन्य को लोग अधिक से अधिक क्या गिफ्ट देते हैं? शायद मिठाई, खाना, कपड़े या कुछ पैसे… लेकिन एक कपल ने अपने घर पर काम करने वाली नौकरानियों को ऐसा गिफ्ट दिया, जिसे देखकर दोनों खुशी से उछल पड़े। एक नौकरानी तो रो पड़ी, जिसे देखकर सभी भावुक हो गए। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

मलेशिया के कपल, जेफ लिओंग और उनकी पत्नी इंथिरा कलंजियम अपने यूट्यूब चैनल जेफ एंड इंथिरा पर व्लॉग शेयर करते हैं, उन्हें 12 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। इस कपल ने अपने घर में काम करने वाली दो नौकरानियों से खुश होकर उन्हें आईफोन उपहार में दिया, जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने youtube चैनल पर शेयर किया।

---विज्ञापन---

iPhone देखते ही आंखों में आ गए आंसू

वीडियो को 21 सितंबर को शेयर किया, जिसमें दोनों अपने नौकरानियों के लिए iPhone लेकर पहुंचे और बिना किसी जानकारी के उन्हें दे दिया। कपल ने गिफ्ट को अपने बच्चे के हाथ से दिलवाया। दोनों ने जब देखा कि उनके लिए iphone आया है तो वह यकीन नहीं कर  पायीं और जब यकीन हुआ तो आंखों में आंसू आ गए।

यह भी पढ़ें : Video: खेत में धान काटते DM का वीडियो वायरल, IAS राजेंद्र पैंसिया की चौतरफा तारीफ

---विज्ञापन---

मेलशिया के इस कपल ने दो इंडोनेशियाई नौकरानी श्री और नेनेंग को काम पर रखा है, जो दो वर्षों से उनके साथ ही रहते हैं। घर के काम से लेकर, खाना पकाना और छोटे बच्चों की देखभाल भी यही दोनों करती हैं। वीडियो में दोनों नौकरानियां फोन मिलने की खुशी में चिल्ला रही हैं और रोते हुए कह रही हैं कि “यह अविश्वसनीय है! मैडम और सर, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।” वहीं जवाब में कपल ने कहा कि “अब आप सिर्फ घरेलू सहायक नहीं रह गये हैं, आप हमारे परिवार का हिस्सा बन गये हैं।”

देखें वीडियो 

बताया जाता है कि अधिकतर मालिक अपने घर की नौकरानियों को फोन रखने की अनुमति नहीं देते हैं क्योंकि उनके भाग जाने का डर रहता है। जब इस कपल ने अपनी नौकरानियों को iphone 16 pro max गिफ्ट में दिया तो लोग तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। कमेंट्स कर लोगों ने इस कपल की जमकर तारीफ की है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 09, 2024 03:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें