---विज्ञापन---

संसद भवन में ऐसा क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, बीजेपी नेता हुए प्रसन्न और हंसते रह गए PM मोदी

Mallikarjun Kharge Parliament BJP : संसद भवन में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐसा क्या कह दिया कि प्रधानमंत्री मोदी भी हंसने लगे, देखिये वीडियो

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 2, 2024 16:51
Share :
Mallikarjun Kharage In Rajysabha
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun Kharge Parliament BJP :संसद भवन में एक कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे बोल रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर बीजेपी नेता खुश हो गए। खुद पीएम मोदी भी ठहाके लगाने लगे। बीजेपी नेता अब इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर पहले से ही खुशी जता रहे हैं।

क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष ?

सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे सरकार की कमियां गिना रहे थे। महिलाओं के लिए आरक्षण आदि पर अपनी बात रख रहे थे। इसी बीच उन्होंने कहा कि आप करिए, आपके पास बहुमत है। पहले 330 और 340 सीट की बात करते थे और अब तो 400 पार हो रहा है। इतना सुनते ही बीजेपी सांसद खुश हो गए।

हंसने लगे पीएम मोदी

‘अब की बार 400 पार हो रहा है’ इतना कहकर मल्लिकार्जुन खड़गे रुक गए और बीजेपी सांसद मेज थपथपाने लगे। मल्लिकार्जुन अपनी बात को स्पष्ट करने की कोशिश करते रहे लेकिन बीजेपी सांसद खुशी जाहिर करते रहे। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी भी ठहाका मार हसंते दिखाई दिए।

इसके बाद खड़गे ने कहा कि जो लोग तालियां बजा रहे हैं वो मोदी की कृपा से आये हैं। अपने दम पर चुनकर आएं तब मुझे बताना। ये सभी मोदी जी के आशीर्वाद से आए हैं और इनका काम ही यही है। इसी बीच पियूष गोयल खड़े हुए और बोले कि आज खड़गे जी ने सत्य कहा है और सत्य के अलावा कुछ नहीं कहा है।

यह भी पढ़ें : पूनम पांडे ने Adult Content के लिए बनाया था App , Google ने लगाया बैन तो कहां शेयर करती थीं वीडियो

अब इस वीडियो को बीजेपी नेता सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा है कि ‘आपका तो बहुमत है, और अबकी बार तो 400 पार हो रहा है।’ पियूष गोयल समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने खड़गे के इस वीडियो को शेयर किया है।

First published on: Feb 02, 2024 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें