Ram Mandir Inauguration :अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है , पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी, आरएसएस चीफ मोहन भागवत समेत तमाम लोग गर्भ गृह में मौजूद थे। प्रभु श्री राम की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो शेयर किया है।
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भगवान राम की पहली झलक शेयर की है। वीडियो शेयर कर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि श्री राम, जय राम, जय-जय राम!
श्री राम, जय राम, जय-जय राम! pic.twitter.com/j3tXMBm4cF
---विज्ञापन---— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) January 22, 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी, मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ कई नया गणमान्य मौजूद थे। प्रभु श्री राम की पहली तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आठ से दस कीवर्ड राम मंदिर से जुड़े हैं, जो ट्रेंड कर रहे हैं।
इसमें #श्रीराम, #राम_अकेले_आए_हैं , #सुस्वागतम्_प्रभु_श्री_raam , #RamLallaVirajman , समेत तमाम कीवर्ड शामिल हैं। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पूरा इलाका राम नाम से गूंज उठा। पूरे देश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी मनाई जा रही है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। लोग गलियों को सजा रहे हैं, सडकों पर ध्वज फहरा रहे हैं। चारों तरह भव्य नजारा देखने को मिल रहा है।