CM Eknath Shinde Video Viral : महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनाव के चलते कई दिलचस्प मामले सामने आ रहे हैं। शिवसेना और NCP के दो भाग हो चुके हैं और दोनों ही पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद उद्धव ठाकरे के बेटे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने खिंचाई की है।
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में सीएम एकनाथ शिंदे सभा को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं। सीएम शिंदे के पीछे वरिष्ठ नेता तानाजी सावंत खड़े हैं। भाषण के दौरान सीएम योजनाओं के नाम गिना रहे थे तो पीछे खड़े तानाजी सावंत योजनाओं के नाम बता रहे थे और उसे सुनकर सीएम जनता को बता रहे थे। चंद सेकंड का यह वीडियो शिवसेना (उद्धव) नेता अम्बादास दानवे ने शेयर किया और लिखा..
‘तानाजी राव को ऐसा करने के लिए कितना प्रेरित किया! अरे उन्हें कुछ कहने दो..क्या मुख्यमंत्री आपके काम की समीक्षा नहीं कर रहे हैं? ये योजनाएं शायद सिर्फ नाम की थीं, जिन्हें सीएम की मंजूरी की जरूरत नहीं थी!’
वहीं इस पर आदित्य ठाकरे ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘नया टेलीप्रॉम्प्टर। यह अयोग्य आदमी हमारे राज्य का अवैध मुख्यमंत्री है, भाजपा को धन्यवाद।’ इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं।
😂😂 new teleprompter.
This incompetent man is the illegal cm of our state, thanks to the bjp. https://t.co/g8K2d2Mkm3— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) November 9, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आज कल राजनेताओं में वह बात नहीं है जो एक अच्छे राजनेता में होने चाहिए। एक वक्त था जब देश में इंदिरा गांधी, बाला साहेब ठाकरे, अटल बिहारी बाजपाई, मुलायम सिंह यादव, राजीव गांधी जैसे नेताओं को सुनने और देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ बिना किसी ताम-झाम के आती थी। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सीएम साहब को नहीं पता था कि क्या-क्या योजना शुरू हुई? तानाजी सावंत क्यों बोल रहे हैं?
यह भी पढ़ें : डिलीवरी एजेंट ने उड़ाई अफवाह तो जोमौटो ने कहा- मत दो गलत जानकारी, वायरल हुआ पोस्ट
एक ने लिखा कि सीएम साहब क्या आप फाइलों पर साइन भी नहीं करते थे? आपको ताना जी सावंत क्यों बता रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि ये नए स्टाइल का टेलीप्रॉम्प्टर है। यह किसी को दिखता नहीं लेकिन सुनाई जरूर देता है।