1943 Question Paper Viral: हर पुरानी अच्छी बातों को लेकर कहा जाता है ‘OLD is Gold’, लेकिन शायद यह 1943 के कॉमर्स के प्रश्न पत्र पर लागू नहीं होता है। खैर, सोशल मीडिया पर ऐसा ही हुआ है, जहां कक्षा 5 के छात्रों के लिए वर्ष 1943-44 के एक प्रश्न पत्र ने इंटरनेट को हैरान किया है। यहां मामला पूछे गए प्रश्नों की कठिनाई के स्तर को लेकर है।
प्रश्न पत्र को बद्री लाल स्वर्णकार IAS (सेवानिवृत्त) @BLSwarnkar2 द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया है। कैप्शन में कहा गया है, ‘1943-44 में भारत में अर्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा V के प्रश्नपत्रों के मानक को देखें। मैट्रिक सिस्टम ने सिस्टम को इतना आसान बना दिया है!’
पोस्ट देखें
Look at the standard of #Class_V papers in the half yearly #examination in 1943-44 in #India. The #matric_system has made the system so easy! pic.twitter.com/kMYoP2fgnL
— Badri Lal Swarnkar IAS (Retired) (@BLSwarnkar2) May 2, 2023
---विज्ञापन---
लोगों ने क्या कहा?
प्रश्न पत्र दिखाता है कि यह ढाई घंटे की अवधि में पूरा करना है और आवश्यक न्यूनतम 33 अंक चाहिए 100 अंकों में से अगर पास होना है तो। पोस्ट पर कई कमेंट्स आए हैं। एक यूजर ने कहा, ‘ये कहां आ गए हम।’ एक ने तो 8वें प्रश्न का उत्तर भी दे दिया। 2838 kg उत्तर दिया गया। एक तीसरे यूजर ने 10वें प्रश्न को अपना फेवरेट प्रश्न बताया।