Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

चाऊमीन के शौकीन मत देखें ये वायरल वीडियो, नफरत हो जाएगी नूडल्स से

Chowmein video viral : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे सभी चाऊमीन लवर को जरूर देखना चाहिए। ये वीडियो आपकी आंख खोल देगा और आपको बीमार होने से भी बचा सकता है।

Chowmein video viral : फास्ट फूड और स्ट्रीट फूड खाने के कई लोग दीवाने होते हैं। कुछ लोग तो रोजाना फ़ास्ट फूड खाना पसंद करते हैं। हालांकि फ़ास्ट फूड खाने वालों को सावधान करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो देखने के बाद चाऊमीन खाने से पहले आप दस बार जरूर सोचेंगे।

चाऊमीन लवर जरूर देखें ये वीडियो

वायरल में देखा जा सकता है कि एक दुकान के बाहर बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं और हंगामा कर रहे हैं। एक शख्स वहां रखे गए चाऊमीन का वीडियो बना रहा है। वीडियो में चाऊमीन खुले में रखी गई है, जिसमें बड़े कीड़े दिखाई दे रहे हैं। यह देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर संदीप जलंधरिया नाम के यूजर ने शेयर किया है। ध्यान से देखने पर इस वीडियो में आपको चाऊमीन में कीड़े दिखाई देंगे। चाऊमीन के बीच कीड़ों को पहचान पाना आसान नहीं है, ऐसे में कई लोग इसी चाऊमीन को खा चुके होंगे।

देखिए वीडियो

अब यह वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि चीन में तो इसके लिए अलग से पैसे देने पड़ते हैं। एक ने लिखा कि देसी घर की रोटी अमृत होती है जिसमे मां की ममता और परिवार का प्यार होता है, बाहर वाले व्यापार करते है। उन्हें आपके स्वास्थ्य से क्या लेना देना? यह भी पढ़ें : फूड व्लॉगर ट्रक ड्राइवर को देख आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद, जमकर की तारीफ एक ने लिखा कि इसलिए तो मैं सामने से बनवा कर ही खाती हूं। एक अन्य ने लिखा कि ये दुकानदार को बदनाम करने की साजिश हो सकती है क्योंकि ऐसे कोई भी कीड़े भरकर नहीं खिलाता है। एक ने लिखा कि खाना है तो अच्छी जगह से खाओ, वरना घर पर बनाकर खाओ।


Topics:

---विज्ञापन---