---विज्ञापन---

फूड व्लॉगर ट्रक ड्राइवर को देख आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद, जमकर की तारीफ

Anand Mahindra Praised Rajesh Rawani : राजेश रवानी का वीडियो शेयर कर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने तारीफ की है। राजेश एक ट्रक ड्राइवर हैं और अपनी लंबी यात्रा के दौरान खाना बनाने के वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हस्ती बन चुके हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 8, 2024 14:09
Share :

Anand Mahindra Praised Rajesh Rawani : सोशल मीडिया पर अगर आप सक्रिय हैं तो आपने राजेश रवानी के वीडियो जरूर देखे होंगे। राजेश पेशे से एक ट्रक ड्राइवर हैं लेकिन ट्रक ड्राइविंग के दौरान वह कैसे अपना खाना पकाते हैं, इसके वीडियो शेयर कर वह काफी पॉपुलर हो गए हैं। राजेश रवानी का वीडियो शेयर कर अब उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने जमकर तारीफ की है।

कौन हैं राजेश रवानी?

राजेश झारखंड के रहने वाले हैं जो करीब 25 सालों से ट्रक चलाते हैं। ट्रक चलाते-चलाते उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कहीं भी ट्रक रोक कर खाना बनाने के वीडियो लोगों को खूब पसंद आने लगे। कई बार राजेश अपनी चुनौतियों के बारे में बात करते तो कई बार वह लोगों को खाना पकाने के अच्छे गुण सिखाते। उनकी सकारात्मकता और सरल व्यवहार लोगों को खूब पसंद आने लगा।

---विज्ञापन---

ट्रक ड्राइवर राजेश के इंस्टाग्राम पर 816K फॉलोअर्स और यूट्यूब पर लगभग डेढ़ करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। आनंद महिंद्रा ने राजेश का एक वीडियो शेयर किया है और जमकर तारीफ की है। आनंद महिंद्रा ने कहा कि राजेश ने अपना नया घर खरीदा है ।


आनंद महिंद्रा ने X पर लिखा कि राजेश रवानी, जो 25 वर्षों से अधिक समय से ट्रक ड्राइवर हैं, इसके साथ ही उन्होंने व्लॉगिंग करना शुरू किया। आज YouTube पर 1.5M फॉलोअर्स के साथ एक सेलिब्रिटी हैं। उन्होंने अपनी कमाई से एक नया घर खरीदा है। उन्होंने यह साबित किया है कि चाहे आपकी उम्र कितनी भी हो या आपका पेशा कितना भी मामूली क्यों न हो, नई तकनीक को अपनाने और खुद को नया रूप देने में कभी देर नहीं होती है।

यह भी पढ़ें : लिफ्ट में लड़का-लड़की की हरकत से बर्बाद हुआ फोन, रो-रोकर हो गया बुरा हाल

आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आम आदमी की मेहनत को बढ़ावा देने में आनंद महिंद्रा सर कभी पीछे नहीं रहते हैं। यही चीज उन्हें औरों से अलग बनाती है। एक ने लिखा कि ये उदाहरण है कि कैसे तकनीक लोगों की जिंदगी में अहम बदलाव ला रही है। एक ने लिखा कि राजेश जी को उनके व्यवहार, सरलता के कारण पसंद किया जाता है, वह अब लोगों के बीच एक आइकन बन चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 08, 2024 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें