---विज्ञापन---

मोबाइल ने महिला को बनाया लखपति, कॉम्पिटिशन भी ऐसा, जिसमें हर कदम पर पैसा

Trending News: चाइना की एक महिला ने कुछ ऐसा कर दिखाया की उन्होंने 8 घंटे में 1 लाख रुपये जीते हैं। हां इसके लिए उन्हें कोई ज्यादा मेहनत नहीं करनी थी, सिर्फ फोन से दूर रहना था...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 9, 2024 08:38
Share :
Trending News

Trending News: अब तो हर इंसान के लिए सबसे बड़ा दोस्त उनका फोन ही बन गया है। हर किसी के हाथ में फोन होता है उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की उनके आसपास कोई बैठा है या नहीं। लोगों के लिए 15 मिनट भी फोन के बिना रहना असंभव सा लगता है। लेकिन एक चीनी महिला ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है जिसने फोन को हाथ तक नहीं लगाया और लखपति बन गईं। आइए आपको बताते हैं पूर मामला…

8 घंटे बिना फोन के रही महिला

यह कॉम्पिटिशन 229 नवंबर को चोंगकिंग नगरपालिका में हुआ जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया। जिन लोगों ने आवेदन किया उनमें से 10 लोगों को कॉम्पिटिशन के लिए मॉल में इनवाइट किया गया। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को एक बिस्तर पर 8 घंटे बिताने थे जिसमें न तो फोन और न ही कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट उनके पास था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वो कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है? उत्तर जानते हैं आप ?

सिर्फ वॉशरूम में जाने की थी परमिशन

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले 10 लोगों को बिस्तर पर 8 घंटे बिताने थे, सिर्फ टॉयलेट जाने की अनुमति थी वो भी सिर्फ 5 मिनट के लिए। उन्हें खाने के लिए खाना और पीने के लिए पानी बिस्तर पर ही दे दिया गया था। सबसे कठिन काम था कि जो प्रतियोगी थे उन्हें नींद लेने की भी अनुमति नहीं थी। अब आप अंदाजा लगाइए कि बिना कुछ किए और सोए बिना एक बिस्तर पर 8 घंटे बिताना कितना मुश्किल रहा होगा।

---विज्ञापन---

लोगों ने कैसे बिताया समय

जिन लोगों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया उन्होंने या तो किताब पढ़ी या फिर कुछ देर के लिए आंखें बंद कर बिस्तर पर समय बिताया लेकिन 9 लोग ऐसा करने में असमर्थ रहे और गेम से आउट हो गए। सिर्फ एक महिला जिसका नाम है ‘डोंग’ ने इस प्रतियोगिता को जीता जिसने 100 में से 88.99 अंक प्राप्त किए और विनर बनीं। इस महिला ने तो ज्यादा नींद ली और न ही बार बार वॉशरूम गईं और बिस्तर पर सबसे ज्यादा समय बिताकर 10,000 युवान इनाम के तौर पर जीते जो भारतीय रुपये में 1 लाख रुपये हैं।

यह भी पढ़ें: Video: आंखें बाहर निकाल लेती है ये महिला, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देख डर जाएंगे आप

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 09, 2024 08:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें