Hospital Nurse Reel Viral: रील का नशा लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाने के लिए लोग अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं। अस्पताल में नर्स का काम बेहद महत्वपूर्ण होता है ऐसे में नर्स अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में ही रील बनाने लगें तो सवाल तो उठेगा। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, रील बनाने के बाद तीन नर्स बुरी तरह फंस गई हैं।
छत्तीसगढ़ की राजधानी का है वीडियो
वीडियो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे बड़े DKS शासकीय सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। यहां तीन नर्स एक रील में नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि ये जहां रील बना रही हैं, वह कोई आम जगह नहीं बल्कि अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर है।
सोशल मीडिया पर यह रील वायरल हो गई तो लोग सवाल उठाने लगे और कार्रवाई की मांग करने लगे। वीडियो पर विवाद बढ़ने के बाद अस्पताल प्रशासन ने तीनों पर कार्रवाई की है और उन्हें हटा दिया है। वीडियो पर अन्य लोगों की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Way This Kolaveri Di…
---विज्ञापन---रील बनाना गलत नहीं है, लेकिन ऑपरेशन थिएटर में बनाना क्या सही है ?
वीडियो रायपुर के बड़े सरकारी हॉस्पिटल DKS का है।
@mrigendrabhai pic.twitter.com/apGsKXzy8U— Ravi Miri (Vistaar News) (@Ravimiri1) February 26, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि रील बनाना गलत नहीं है, लेकिन ऑपरेशन थिएटर में बनाना क्या सही है? एक ने लिखा कि ये कोई अपराध भी नहीं है, अगर पैरा स्टॉफ टेंशन में रहेगा,तो मरीज को ज्यादा दिक्कत होगी। एक ने लिखा कि मैं इनकी रील पर आपत्ति नहीं करता लेकिन ऑपरेशन थियेटर में रील वगैरह बनाना ठीक नहीं है। ये सवालों के घेरे में है। आपके पास टाइम हो तो आप अन्य जगह रील बनाइए।
#रायपुर स्थित शासकीय #DKS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ऑपरेश थियेटर में नर्सों का “वाय दिस कोलावेरी” और “तू है कहां मैं कहां”
नर्सों ने रील बनया प्रबंधन ने हटाया! विस्तृत जांच के निर्देश भी जारी…#Reels #viralvideo #reelsvideo pic.twitter.com/7dPtwG2aZ7— Dr. Awadhesh Mishra (@AwadheshMishra_) February 26, 2024
एक ने लिखा कि क्या ये मनोरंजन नहीं कर सकते, इन्होने अस्पताल में रील बनाकर गलती है तो एक चेतावनी दी जा सकती थी। एक ने लिखा कि रील बनाना एक मानसिक बीमारी बन चुका है। एक अन्य ने लिखा कि किसी भी चीज का सही प्रयोग अच्छा है मगर वह दिमाग से किया गया हो। अब अस्पताल में रील बनाएंगी तो दिक्कत तो होगी ही।
यह भी पढ़ें : ना बाथरूम, ना किचन और किराया 1 लाख रुपए महीना; देखिए NY के ‘सबसे छोटे’ घर का वीडियो!
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इन लोगों को कई बार चेतावनी दी गई थी लेकिन उसे गंभीरता से नहीं ले रही थीं, अब वीडियो वायरल हुआ तो उन्हें हटा दिया गया है।