World Fastest Train: सबसे तेज ट्रेन की बात की जाए तो दिमाग में तुरंत बुलेट ट्रेन का नाम आता है। जापान, चीन जैसे देशों में बुलेट ट्रेन रफ्तार भर रही है। भारत में इसके पहले प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। हालांकि अब ऐसी ट्रेन को लांच किया जाने वाला है, जिसकी स्पीड बुलेट ट्रेन से लगभग तीन गुना अधिक होगी। यह ट्रेन मिनटों में हवा की रफ्तार से किसी शहर को पार कर जाएगी।
ट्रेन का नाम फ्लेक्सजेट है और इसकी शुरुआत कनाडा में होने जा रही है। दुनिया की सबसे तेज ट्रेन के लिए इस अविश्वसनीय योजना का शुभारंभ हो चुका है। यह 2035 में लांच हो सकती है। इस योजना में 1400 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। यह ट्रेन हाइपरलूप शैली की वैक्यूम ट्रेन होगी, दावा किया जा रहा है कि इसकी रफ्तार 1000 किमी प्रति घंटा के आसपास होगी। आमतौर पर बुलेट ट्रेन की स्पीड 300 Kmph मानी जाती है।
कनाडाई स्टार्टअप ट्रांसपॉड इस पर काम कर रहा है, जो कई वर्षों से कैलगरी और एडमॉन्टन के बीच फ्लक्सजेट 300 किलोमीटर की यात्री और हल्की माल ढुलाई लाइन पर काम चस रहा है। ट्रांसपॉड 54 यात्रियों और 10 टन कार्गो लेकर जाने में सक्षम होगा। फ्लक्सजेट का उपयोग करने से हवाई टिकट की तुलना में 44 प्रतिशत कम खर्च आएगा और लगभग 636,000 टन CO2 उत्सर्जन हर साल कम होगा।
Fluxjet by transpod is the future of zero-emission transport!#Mobility #Smartcity @TransPod_Inc@Shi4Tech @gvalan @jeancayeux @RLDI_Lamy @MikeQuindazzi pic.twitter.com/cjhWAUMGom
---विज्ञापन---— Jean-Baptiste Lefevre (@jblefevre60) October 8, 2022
साल 2013 में एलन मस्क ने सबसे पहले हाइपरलूप मॉडल की ट्रेन पर बात की थी उनका कहना था कि वह यात्रियों को लॉस एंजिल्स से सैन फ्रांसिस्को तक की दूरी 30 मिनट में तय करवा सकते हैं। दोनों शहरों के बीच करीब 380 मील (610 किमी) की दूरी है। अगर ऐसा हो जाता है तो यह समय हवाई जहाज की यात्रा से भी कम हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : ये क्या पागलपन है? तीन घंटे तक बर्फ के बॉक्स में खड़ा रहा शख्स, जानिए क्यों?
हाल ही में चीन ने हाई-स्पीड ट्रेनों का पहला सफल परीक्षण पूरा किया, इस दौरान ट्रेन 281 मील प्रति घंटे 452 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ने में कामयाब रही है। फिलहाल सबसे अधिक तेज चलने वाली ट्रेन फ़्रांस में चलाई गई थी जिसने रिकॉर्ड स्पीड 357 मील प्रति घंटे (574 किमी प्रति घंटा) हासिल की थी। हालांकि अब कनाडा इन सबसे काफी आगे निकलकर ट्रेन की रफ्तार 1000 किमी प्रति घंटा करने पर काम कर रहा है।