---विज्ञापन---

ये क्या पागलपन है? तीन घंटे तक बर्फ के बॉक्स में खड़ा रहा शख्स, जानिए क्यों?

Guinness World Records: GWR की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक शख्स तीन घंटे बर्फ के बीच खड़ा रहा।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 7, 2024 15:16
Share :
Man stands inside ice-filled box for 3 hours to break GWR Record
रिकॉर्ड बनाने के लिए तीन घंटे तक बर्फ के बॉक्स में खड़ा था शख्स (Photo Source: GWR)

Guinness World Records: ठंड के मौसम में हाथ से बर्फ पकड़ने में भी डर लगता है, ऐसे में एक शख्स तीन घंटे से अधिक समय तक पूरे शरीर को बर्फ में ढककर खड़ा रहा। तीन घंटे तक बर्फ में खड़े होकर इस शख्स ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। इसका वीडियो सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि अंत में ठंड की कारण उसकी हालत खराब हो गई।

गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स सबसे अधिक समय तक बर्फ के बॉक्स में खड़े रहने का रिकॉर्ड बनाना चाहता है। सबसे पहले एक बॉक्स लाया गया, जिसमें यह शख्स खड़ा हो गया और गले तक बर्फ के टुकड़े रख दिए गए। यह शख्स पूरे तीन घंटे तक इसी तरह खड़ा रहा।

---विज्ञापन---

पोलैंड के रहने वाले रोमानोव्स्की नाम के शख्स ने सबसे अधिक समय तक बर्फ के बीच खड़े रहने का रिकॉर्ड बनाया है। रोमानोव्स्की ने बताया कि वह इसके लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे। कई बार उन्होंने इसे आजमाया और अब वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने में कामयाब हो गए । इससे पहले यह रिकॉर्ड फ्रांस के शख्स के पास था, जो दो घंटे 35 मिनट और 33 सेकंड तक बर्फ के बीच में खड़ा था।

फ़्रांस के व्यक्ति से पहले यह रिकॉर्ड एक चीनी शख्स के पास था, जो 1 घंटे 53 सेकंड और 10 सेकंड तक बर्फ के बीच खड़ा था। नींदरलैंड के शख्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चीन का शख्स बर्फ के बॉक्स में उतरा था। नीदरलैंड के विम हॉफ के पास 2013 में यह रिकॉर्ड था, जो 1 घंटा 53 मिनट और 2 सेकंड तक बर्फ से भरे बॉक्स में खड़े रहे थे।

यह भी पढ़ें : ये राम भजन सुन ‘भावुक’ हुए पीएम मोदी, जमकर की तारीफ; बोले- खत्म होने वाला है इतंजार

वहीं सबका रिकॉर्ड तोड़कर रोमानोव्स्की तीन घंटे 28 सेकंड तक बर्फ में खड़े रहे। रिकॉर्ड तोड़ने के बाद तुरंत रोमानोव्स्की को बॉक्स से निकाला गया और गर्म कपड़े पहनाए गए। डॉक्टर्स की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की और फिर उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, जिसका वीडियो भी है। बर्फ के बीच घंटों खड़े रहने के इस रिकॉर्ड बनाने का वीडियो देखने के बाद कुछ लोग इसे पागलपन कह रहे हैं तो कुछ इसे जुनून कह रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 07, 2024 03:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें