Vada Pav Girl Big Boss OTT : दिल्ली की सडकों पर वड़ा पाव बेचने वाली चंद्रिका दीक्षित अब बिग बॉस OTT में नजर आने वाली हैं। ‘वड़ा पाव गर्ल’ के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित उस वक्त चर्चाओं में आ गईं, जब उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अब जब ये यह खबर सामने आई है कि चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस के घर में पहुंच गई हैं, तब से सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
चंद्रिका दीक्षित कई बार इस बात को नकार चुकी हैं कि वह बिग बॉस में जाएंगी लेकिन अब तो वह घर में पहुंच चुकी हैं। इतना ही नहीं, वह कई बार कह चुकी हैं कि वह एक अच्छी नौकरी करती थीं लेकिन बच्चे की वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ दी और जीवन यापन करने के लिए वड़ा पाव बेचने का फैसला किया। अब इसी को लेकर वह ट्रोल हो रही हैं।
बेटे के छोड़ी नौकरी, अब बिग बॉस में एंट्री
दरअसल चंद्रिका दीक्षित का कहना था कि बच्चे के लिए नौकरी छोड़ दी थीं लेकिन अब बच्चे को छोड़कर बिग बॉस में पहुंच गई हैं तो तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लिया और ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने चंद्रिका दीक्षित के फैसले पर सवाल उठाए हैं तो कुछ उनके समर्थन में खड़े हुए हैं।
She left her job for her son and now she left her son for #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/8f8snrJnL4
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) June 21, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये भले ही इंकार करती रही लेकिन मुझे तो पहले से लगा था कि ये बिग बॉस में जरूर जाएगी। एक ने लिखा कि ये कई लोगों से अच्छा नाम कमा रही है, इसलिए कुछ लोग इससे चिढ़ते हैं। एक ने लिखा कि बच्चे की तबियत का हवाला देकर इसने नौकरी छोड़ी थी और अब बच्चे को छोड़कर बिग बॉस में चली गई। एक ने लिखा कि वह अपने बच्चे के अच्छे फ्यूचर के लिए बिग बॉस में गई है तो क्या गलत है?
यह भी पढ़ें : वायरल वड़ा पाव गर्ल को पुलिस ने क्यों किया था गिरफ्तार? हुआ था हाई वोल्टेज ड्रामा
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इनका बच्चा बड़ा भी हो गया है और कौन-सा जिंदगी भर बिग बॉस में रहना है। कुछ ही दिनों में तो यह वापस जाएगी। एक ने लिखा कि जो लोग ट्रोल कर रहे हैं, वह सिर्फ जलन और हेट की वजह से कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बिग बॉस में जाने के बाद अगर चंद्रिका दीक्षित की जिंदगी में बदलाव आ रहा है तो उसे जरूर जाना चाहिए, हम उसके फैसले से सहमत हैं। एक ने लिखा कि देखो कैसे लोगों को उल्लू बनाकर लोग पॉपुलर होते हैं और फिर बिग बॉस में पहुंच जाते हैं।