Viral Video: सोशल मीडिया पर आवारा कुत्तों के हमलों से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कई कुत्ते एक स्कूटी सवार को घेर लेते हैं। इस वीडियो में दूसरी चौंकाने वाली बात ये है कि कुत्तों को भगाने के बजाय एक कपल उस शख्स की ही पिटाई कर देता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है वायरल वीडियो?
रोड पर कुत्तों के हमलों की बढ़ती समस्या पर अक्सर बात की जाती है, लेकिन इसका कुछ समाधान नहीं निकल पाता है। हाल ही में हुई कुत्तों के हमले का एक वीडियो भोपाल से सामने आया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्कूटी पर दो सवार लोगों को देखा जा सकता है, जो आराम से एक मोहल्ले से गुजर रहे हैं। तभी उनपर कई कुत्ते भौंकने लगते हैं। वह शख्स स्कूटी को रोककर उन कुत्तों को भगाने के लिए नीचे उतरता है। पास में पड़े कुछ पत्थर उठाकर वह कुत्तों की तरफ फेंकता है।
भोपाल: स्कूटी सवार ने पीछे पड़े कुत्तों पर मारे पत्थर, डॉग ओनर ने शख्स को पीटा
◆ इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है
---विज्ञापन---◆ डॉग ओनर कपल ने बेल्ट और लात-घूसों से शख्स को मारा pic.twitter.com/yDvZ21OaUJ
— News24 (@news24tvchannel) December 8, 2024
ये भी पढ़ें: काफी धार्मिक चोर है! पेट्रोल पंप पर चोरी करने से पहले भगवान की पूजा, उड़ा दिए लाखों रुपये
मालिकों ने शख्स की कर दी पिटाई
कुत्ते इतने पर भी भागते नहीं हैं बल्कि और ज्यादा तादाद में इकट्ठे हो जाते हैं। तभी पीछे से एक कपल आता है जो कुत्तों से खुद को बचाने की कोशिश में लगे शख्स की पिटाई शुरू कर देते हैं। जानकारी के मुताबिक, वह कुत्तों का मालिक था। कपल उस शख्स की पिटाई बेल्ट और लात-घूसों से करता है। स्कूटी के पास खड़ी लड़की जो शायद पीड़ित शख्स की बेटी है, वह बचाने के लिए आगे जाने की हिम्मत जुटाती है। लेकिन इस दौरान कुत्ते और उनका मालिक दोनों ही उस शख्स को घेरे हुए हैं। लड़की मदद के लिए लगातार चिल्लाती है। इस वीडियो पर बहुत से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग सवाल कर रहे हैं कि इन लोगों में से गलती किसकी थी?
ये भी पढ़ें: 74 साल की उम्र में अंडे देने वाली सबसे बुजुर्ग चिड़िया कौन? वीडियो आया सामने