---विज्ञापन---

Bhanupratappur bypoll: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म, जानिए कितना हुआ मतदान

Bhanupratappur bypoll: छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी जो दोपहर 3 बजे तक जारी रही। वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह देखा गया। दोपहर 3 बजे तक 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ। उपचुनाव के लिए 256 मतदान केंद्र […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 5, 2022 15:52
Share :
Bhanupratappur bypoll
Bhanupratappur bypoll

Bhanupratappur bypoll: छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी जो दोपहर 3 बजे तक जारी रही। वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह देखा गया। दोपहर 3 बजे तक 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ।

उपचुनाव के लिए 256 मतदान केंद्र

भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 256 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 82 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित थे, इनमें भी 17 मतदान केंद्र अति संवेदनशील थे, जहां पुलिस ने मतदान के लिए विशेष इंतजाम किए थे, इसके अलावा 23 मतदान केंद्र संवेदनशील थे, ऐसे में यहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, बता दें कि भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कुल 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता थे।

---विज्ञापन---

बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया मतदान

कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी और बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम भी वोटिंग कर चुके हैं, दोनों ही प्रत्याशी वोटिंग करने के बाद मतदान केंद्रों का जायजा लिया। वोटिंग के बाद दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है, बता दें कि भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला नजर आ रहा है। वोटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने कहा, कांग्रेस के पक्ष में रुझान है, मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है, भारी मतदान के साथ ही, रिकार्ड मतों से जीतूंगी, उनके पति दिवंगत मनोज मंडावी का सपना पूरा होगा, तो बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने भी वोटिंग के बाद अपनी जीत का दावा किया है।

सीएम बघेल ने की थी वोटिंग की अपील

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापुर उपचुनाव को लेकर लोगों से वोटिंग की अपील की थी, सीएम ने कहा कि ‘ सभी लोग वोटिंग करें हमें पूरा विश्वास है भानूप्रतापपुर की जनता कांग्रेस को आशीर्वाद देगी, वहीं बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी पर सीएम ने कहा वह खुद ही चाह रहे हैं तो उन्हें पुलिस के पास चले जाना चाहिए, खुद को सरेंडर करना चाहिए।’

---विज्ञापन---

3 बजे तक हुई वोटिंग

भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है, जो दोपहर 3 बजे तक चली। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। बता दें कि भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई है, 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 05, 2022 12:44 PM
संबंधित खबरें