Man Biting Traffic Police : ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर पुलिस कार्रवाई करती है। चालान काटती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पुलिस से ही भिड़ जाते हैं और बहस के साथ साथ माटपीट पर भी उतर जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो बेंगलुरु का वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रैफिक पुलिस को ही दांत काटने लगा।
बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था शख्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्कूटी पर सवार होकर जा रहा है, उसने हेलमेट नहीं पहना है। जब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसे रोका तो वह बहस करने लगा। कुछ ही देर बाद वह उग्र हो गया और भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिसकर्मी को ही दांत काटने लगा शख्स
शख्स के स्कूटी की चाभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ले ली थी, शख्स छीनने की कोशिश करने लगा। इस दौरान वह दांत काटने की कोशिश करने लगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दांत काटने पर लोग इस शख्स पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं और खिंचाई कर रहे हैं।
Syed Sharif biting traffic police in Bengaluru
He was caught riding bike without Helmet
Usually Police don’t ask for helmets to Jali topis in bengaluru pic.twitter.com/IZ9x2o5Iks— Swathi Bellam (@BellamSwathi) February 13, 2024
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा कि इस लड़के को पता है कि वह जो चाहे कर ले, उसे किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी। सरकार उसे बचा ही लेगी। एक शख्स ने लिखा कि अगर इसको कहीं जरूरी काम से जाना भी था तो दांत काटने की जरूरत क्या था? इसकी सोच तो बेहद खराब है।
यह भी पढ़ें : दूध में कौन सा विटामिन नहीं होता? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब
एक ने लिखा कि अब कोई कहेगा कि बेंगलुरु में गुंडाराज है, अब कोई कहेगा कि गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। हिपोक्रेसी की भी सीमा होती है। एक ने लिखा कि यहां कांग्रेस की सरकार है, हो सकता है कि इन्हें संरक्षण मिला हो। एक अन्य ने लिखा कि इस पर कार्रवाई करनी चाहिए और सबक सिखाना चाहिए।