Barauni–Lucknow Express Viral Video : ट्रेन में यात्रा के दौरान कई लोग बिना टिकट के ही चढ़ जाते हैं, इसके बाद वह फाइन भरते हैं लेकिन इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग आगबबूला हो रहे हैं। TTE के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो में TTE एक शख्स पर थप्पड़ों की बारिश करता दिखाई दे रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स से TTE टिकट मांगते हुए पिटाई कर रहा है। एक के बाद एक, TTE ने शख्स पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। कई लोग TTE से कह रहे हैं, ‘ छोड़ दीजिए सर’। एक यात्री TTE से यह भी कह रहे हैं कि आप मार क्यों रहे हैं?
हालांकि TTE ने सभी की बातों को अनसुना कर शख्स पर थप्पड़ बरसाता रहा। एक यात्री ने जब इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की तो TTE फोन छीनने की भी कोशिश करता नजर आया। वीडियो बना रहे शख्स को जमकर गालियां दीं। वीडियो बनाने वाले शख्स ने जब खुद को पत्रकार बताया तो टीटीई उसके पेशे को लेकर भी अपशब्द कहता सुनाई दे रहा है।
वीडियो आज का है। बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) में टीटी इस तरह से पिटाई कर रहा।
---विज्ञापन---रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी, बताएं कि क्या इन लोगों को ऐसे पीटने की आजादी है? क्या टीटी के नाम पर गुंडे रखे गए हैं? ये सिस्टम में क्यों है?
वीडियो साफ है, कार्रवाई कीजिए। और हां, जनता को… pic.twitter.com/Cl5XYxl3GC
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) January 18, 2024
बताया जा रहा है कि वीडियो बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का है। वीडियो में TTE की गुंडई देखकर लोग भड़क गए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर तमाम लोग वीडियो देख कर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा कि कोई ऐसा नहीं कर सकता, अगर टिकट नहीं है फिर भी मारने का अधिकार किसने दिया इसको। इस पर तत्काल प्रभाव से जांच शुरू की जाए। एक ने लिखा कि TTE को पहले ट्रेनिंग दिलाएं, अगर इन्हीं यात्रियों ने मिलकर इसकी पिटाई कर दी तो रेलवे कानून का पाठ पढ़ाने लगेगा। एक ने लिखा कि किसी भी तरह से इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। तुरंत कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।