Bangladeshi Cricket Superfan Shoaib Ali Video Viral: 18 अक्टूबर को पुणे में खेले गए भारत और बांग्लादेश के मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ भारतीय दर्शक एक बांग्लादेशी क्रिकेट फैन के साथ अपमानजनक व्यवहार कर रहे हैं। भारतीय दर्शकों के व्यवहार से बांग्लादेशी क्रिकेट फैन काफी दुखी दिखाई दे रहा है। यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो पुणे में खेले गए भारत और बांग्लादेश मैच का है। बांग्लादेश की हार के बाद भारतीय दर्शकों ने बांग्लादेशी दर्शकों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। शोएब अली, जिन्हें बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा प्रशंसक कहा जाता है, उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया और परेशान किया गया।
मैच के दौरान शोएब अपने साथ एक टाइगर (टेडी बियर) लेकर चलते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय दर्शकों ने ना सिर्फ उनके ‘टाइगर’ को ले लिया बल्कि उसे फाड़ भी दिया। इससे शोएब काफी दुखी दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है।
<
Shoaib Ali, Bangladesh’s superfan, fondly known as ‘Tiger Shoaib’ has faced harassing behavior from the Indian fans in the India vs Bangladesh match in Pune
Look how his Tiger Mascot had been torn apart by the Indian fans!
It’s not acceptable from the HOME crowd#INDvBAN… pic.twitter.com/XFdIo6beav
— bdcrictime.com (@BDCricTime) October 21, 2023
>
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा, ‘अतिथि देवो भवः” का अर्थ है “मेहमान भगवान समान है”, शायद इन्होंने पढ़ा ही नहीं है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हम इतने असहिष्णु क्यों होते जा रहे हैं? हम भारतीय आतिथ्य सत्कार और सहनशीलता के लिए जाने जाते हैं। यह देश की सबसे खराब छवि है जो अपने लिए बना रहे हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस तरह का व्यवहार जरूरी नहीं था, इन लोगों ने गलत किया है।’
बता दें कि शोएब अली, ‘टाइगर शोएब’ के नाम से भी जाने जाते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम को ‘टाइगर्स’ भी कहा जाता है, इसलिए उनका समर्थन करने वाले प्रशंसक अक्सर टाइगर जैसे दिखने वाली वस्तुओं को लेकर स्टेडियम में पहुंचते हैं। शोएब के साथ जो व्यवहार हुआ, उसकी लोग निंदा कर रहे हैं।