Baghpat BJP Leader Attack : पारस जैन : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भाजपा नेता पर हमला हुआ है। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा हैं कि हमला बीजेपी पसमांदा के जिलाध्यक्ष पर हुआ है। आरोप है कि पूर्व सभासद सहित तीन लोगों ने मिलकर उनपर हमला किया है, इस हमले में भाजपा नेता को गम्भीर चोटें भी आई हैं। अब पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
घटना बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के पांडव रोड की है, बीजेपी के पसमांदा जिलाध्यक्ष तालिब अपने पड़ोसी के घर पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी वहां कुछ लोग पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने तालिब की जमकर पिटाई की। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और तालिब को पीटकर वह लोग चलते बने।
बतया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते यह मारपीट हुई है। पूर्व सभासद अपने बेटे के साथ तालिब के पास पहुंचे और हमला कर दिया। खबरों की मानें तो तालिब पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिससे वह चोटिल हो गए। तालिब का कहना है कि दूसरे लोग उनसे इस बात से चिढ़ते हैं कि वो बीजेपी में क्यों हैं? तालिब ने बताया की पहले भी इस तरह का विवाद हो चुका है। तब समाज के कुछ लोगों द्वारा समझौता कराया गया था लेकिन एक बार फिर उनपर हमला हुआ है।
#baghpatpolice
दिनांक 15-06-24 को मौ0 मुगलपुरा में तालिब को शाहरुख,रिजवान व भूरा ने कैंची से हमलाकर घायल कर दिया। इस सम्बन्ध में थाना बागपत पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। 1 अभियुक्त रिजवान को गिरफ्तार किया गया है।अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। CO बागपत की बाइट-@Uppolice pic.twitter.com/X0ElhsZ0Ch---विज्ञापन---— Baghpat Police (@baghpatpolice) June 16, 2024
बीजेपी नेता तालिब पर हुए हमले का एक सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग गली के बाहर बैठे हुए आपस में बातचीत कर रहे हैं। इसी बीच तेज कदमों के साथ कुछ लोग तालिब के पास पहुंचते हैं और तुरंत हमला कर देते हैं। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन तब तक तालिब की पिटाई हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें : पेट्रोल के दाम 10 रुपये कम होने पर भी उड़ा मजाक, पाक सरकार ने दिया था ईद का तोहफा
वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही तफ्तीश पूरी कर घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।