Baba Vanga Predictions On Smart Phone: भविष्यवक्ता बाबा वेंगा को ‘बाल्कन की नास्त्रेदमस’ के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने अपने मरने से पहले ऐसी कई भविष्यवाणियां की थीं जो सच साबित हुई हैं। फिर चाहे वो इंदिरा गांधी की मौत को लेकर हो या फिर अमेरिका के 26/11 आतंकी हमले के बारे में। इसके अलावा उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं को लेकर भी कई भविष्यवाणियां की जो सच साबित हुई हैं। इसके अलावा उन्होंने स्मार्ट फोन को लेकर एक शॉकिंग भविष्यवाणी की थी जो आज सच साबित होती नजर आ रही है। आइए जान लेते हैं कि बाबा वेंगा ने स्मार्ट फोन को लेकर क्या कहा…
स्मार्टफोन को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने मरने से पहले ऐसी कई भविष्यवाणियां की जो सच साबित हुई हैं। उन्होंने आने वाले भविष्य को लेकर भी कई भविष्यवाणियां की हैं जिनके सच होने के आसार हैं। उन्होंने मरने से पहले स्मार्टफोन को लेकर एक शॉकिंग भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हो गई है। दरअसल उन्होंने कहा था कि साल 2022 में बच्चे से लेकर बड़े तक सभी अपना ज्यादा समय स्क्रीन पर बिताएंगे।
यह भी पढ़ें: Baba Vanga की भविष्यवाणी… 2025 में कौन लोग बनेंगे अमीर? जानें लिस्ट में आप हैं या नहीं!
स्मार्टफोन से छाएगा अकेलापन
बाबा वेंगा ने बताया था कि साल 2022 के बाद लोग स्मार्ट फोन के इतने ज्यादा आदी हो जाएंगे कि उन्हें किसी और की जरूरत ही नहीं होगी। लोग परिवार और दोस्तों को भूल जाएंगे, उनके लिए सिर्फ और सिर्फ सब कुछ फोन ही होगा। उनकी ये भविष्यवाणी 100 प्रतिशत सच भी साबित हुई है। आज बच्चा हो या बड़ा हर कोई अपने फोन में बिजी रहता है।
कौन थीं बाबा वेंगा?
हमने और आपने बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के बारे में तो खूब पढ़ और सुन लिया। क्या आप बाबा वेंगा को जानते हैं कि वो कौन थीं। कहीं न कहीं लोगों को उनके नाम से लगता है कि वो एक पुरुष होंगे मगर बता दें कि वो एक महिला थीं। बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 को बुल्गारिया में हुआ था। बहुत छोटी उम्र में एक तूफान में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी, लेकिन दिव्य दृष्टि खुल गई और उन्हें भविष्य दिखने लगा। ऐसा माना जाता है कि बाबा वेंगा के द्वारा की गई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं।
यह भी पढ़ें: Baba Vanga की भविष्यवाणी! 2043 तक 44 देशों पर होगा इस्लामिक शासन?