---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

बुआ ने डिमांड नहीं पूरी की तो मासूम खुद ही बन गई ‘इंजीनियर’, अपने लिए बना लिया शानदार लैपटॉप

Viral Pic When aunt did not fulfill the demand little girl made laptop for herself: बच्चे अक्सर मोबाइल और लैपटॉप में गेम खेलने के लिए जिद करते हैं। उनसे जब मना किया जाता है तो नाराज भी बड़ी जल्दी से हो जाते हैं। हालांकि कुछ बच्चे तो रोना-धोना तक शुरू कर देते हैं कि उन्हें […]

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 3, 2023 17:20
बुआ ने डिमांड नहीं पूरी की तो मासूम खुद ही बन गई 'इंजीनियर', अपने लिए बना लिया शानदार लैपटॉप

Viral Pic When aunt did not fulfill the demand little girl made laptop for herself: बच्चे अक्सर मोबाइल और लैपटॉप में गेम खेलने के लिए जिद करते हैं। उनसे जब मना किया जाता है तो नाराज भी बड़ी जल्दी से हो जाते हैं। हालांकि कुछ बच्चे तो रोना-धोना तक शुरू कर देते हैं कि उन्हें मोबाइल चलाना है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही बानगी देखने को मिली। एक्स पर एक नेहा नाम की यूजर ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा कि मेरी भतीजी ने मेरा लैपटॉप मांगा और मैंने मना कर दिया तो उसने अपने लिए तीन घंटे लगाकर लैपटॉप बना लिया। सोशल मीडिया पर इस मासूम बच्ची के लैपटॉप को यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं।

बुआ ने डिमांड नहीं पूरी की तो मासूम खुद ही बन गई ‘इंजीनियर’

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपनी भतीजी के लैपटॉप को शेयर किया, जो उसने कार्डबोर्ड पर खुद बनाया है। साथ ही उसमें असली लैपटॉप की तरह फिचर्स भी दिए। एक्स पर शेयर की इस पिक्चर में आप देख सकते हैं कि मासूम ने किसी कार्डबोर्ड पर बहुत ही खूबसूरत लैपटॉप बना डाला। साथ ही उसने इसमें गेम्स, जूम, लाइक, राइट सेलेक्ट के बटन को भी डिजाइन किया है।

---विज्ञापन---

यूजर्स को खूब पसंद आ रहा मासूम का लैपटॉप

सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद बच्ची के खूबसूरत लैपटॉप ने तूफान ला दिया। एक्स पर मासूम के टेलेंट की हर कोई तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि यह लैपटॉप इतना अच्छा है कि कम से कम इसमें लगातार विंडोज अपडेट नहीं करने पड़ेंगे। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब भी मेरी भतीजी और भतीजे मुझसे फोन, लैपटॉप, खाना, कुछ भी मांगते हैं। मैं उन्हें सब कुछ देता हूं और बस उन्हें देखता हूं और इससे मुझे बहुत खुशी होती है। बता दें कि बच्ची के इस लैपटॉप की पिक्चर दो लाख साठ हजार से ज्यादा लोगों ने देखी है और सैकड़ों लोगों ने इस लाइक किया।

First published on: Oct 03, 2023 05:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.