नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली बुधवार को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ फॉर्म में लौटे और करीब 6 महीने बाद पचासा ठोक डाला। इसके साथ ही विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा के एक अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बुधवार को एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अपने शानदार अर्धशतक के साथ रोहित शर्मा के टी 20 इंटरनेशनल में पचास या उससे अधिक के स्कोर की बराबरी की। कोहली 44 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे थे। भारत ने दुबई में एशिया कप के खेल में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 192/2 का स्कोर बनाया।
अभी पढ़ें – Asia Cup 2022: केएल राहुल को बाहर कर देना चाहिए? सूर्यकुमार यादव ने दिया ऐसा जवाब…
इस साल टी 20 प्रारूप में यह उनका दूसरा अर्धशतक है। कोहली को रोहित शर्मा के साथ टी 20 इंटरनेशनल में 50 या उससे अधिक के स्कोर पर जाने में मदद मिली। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ कोहली का प्रारूप में 31वां अर्धशतकीय स्कोर था। रोहित के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 27 अर्धशतक और चार शतक हैं। जबकि विराट कोहली के नाम 31 अर्धशतक हैं। उन्होंने टी 20 में एक भी शतक नहीं जड़ा है।
Virat Kohli has equalled Rohit Sharma's record of the most fifty-plus scores in T20I cricket 👏
---विज्ञापन---More 👇 https://t.co/E5madzKUfs
— ICC (@ICC) September 1, 2022
किसी अन्य बल्लेबाज ने 30 से अधिक बार ऐसा नहीं किया
टी20 इंटरनेशनल में किसी भी अन्य बल्लेबाज के पास 30 से अधिक ऐसे स्कोर नहीं हैं। बाबर आजम, डेविड वार्नर, मार्टिन गप्टिल और पॉल स्टर्लिंग ने पचास या उससे अधिक के 20 से अधिक स्कोर बनाए हैं। जबकि कोहली के पास ऐसे 31 स्कोर हैं। पुरुषों के T20I में पचास से अधिक स्कोर वाले अन्य सभी बल्लेबाजों के पास कम से कम एक शतक है।
अभी पढ़ें – Asia Cup 2022: विराट कोहली ने की रोहित शर्मा के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी
कप्तान रोहित शर्मा ने हासिल किया ये मुकाम
कोहली अकेले भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। कप्तान रोहित शर्मा ने प्रारूप में 3,500 रन पार किए। इसके साथ ही वह पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए। जबकि न्यूजीलैंड की क्रिकेटर सूजी बेट्स के बाद टी20 इंटरनेशनल में मील का पत्थर हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। कोहली के अर्धशतक ने बुधवार को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ भारत के लिए मंच तैयार किया, लेकिन यह सूर्यकुमार की 26 गेंदों में 68 * की शानदार पारी की बदौलत भारत को अंतिम 10 ओवरों में 122 रन बनाने में मदद मिली।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By