Ajab-Gajab Weird News: इन दिनों शादियों का सीजन है, हर तरफ से शहनाई की धुन सुनाई दे रही है। हर देश में और जाति-धर्म में शादियों की अलग-अलग प्रथाएं हैं। कुछ तो इतनी अजीब हैं (Weird News) कि उनके बारे में सुनकर ही हैरानी होती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही अजीबो-गरीब शादी की रस्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुन आप भी कहेंगे ओह माय गॉड ऐसा भी होता है! कुछ तो इतनी अजीब हैं कि उनके बारे में सुन आप हंस ही पडेंगे।
दूल्हा-दुल्हन पर फेंके जाते हैं सड़े टमाटर
शादी हर लड़की और लड़के के लिए खास होती है। इस दिन वो सबसे सुंदर लगने के लिए सजते हैं और संवरते हैं। लेकिन ज़रा सोचिए अगर आपके ऊपर सड़े टमाटर, अंडे और सड़ी सब्जियां डाली जाएं तो सोचिए कैसा लगेगा। जाहिर सी बात है खून खौल जाएगा। लेकिन क्या आपको पता है कि एक देश ऐसा भी है जहां पर ये एक रीति-रिवाज है। स्कॉटलैंड में रस्म है कि शादी पहले दूल्हा-दुल्हन को पेड़ से बांधा जाता है और उनके ऊपर सड़े टमाटर, अंडे और सब्जियां डाली जाती हैं।
यह भी पढ़ें:‘मुर्दों’ का शहर, जहां ‘लाशों’ से बात करते हैं परिजन, डेड बॉडी का मेकअप भी देखने लायक
कीचड़ डाला काला-पीला किया जाता है वर-वधु को
शादी से जुड़ा एक और ऐसा अजीब सा रिवाज है जिसे सुन सभी हैरान हो जाते हैं। दरअसल ये भी स्कॉटलैंड के उत्तर-पश्चिमी इलाकों का है। यहां के कुछ ग्रामीण इलाकों में प्रथा है कि दूल्हा-दुल्हन पर कालिख पोती जाती है। इस प्रथा का नाम भी रखा गया है जिसे ब्लेकनिंग द ब्राइड (Blackening the Bride) कहा जाता है।
इन अजब-गजब प्रथाओं के पीछे क्या है वजह
अब ये तो सभी जानते हैं कि सभी प्रथाओं के पीछे कुछ न कुछ कारण होता है। आप सोच रहे होंगे अब इन अजीब सी रस्मों के पीछे क्या वजह है। दरअसल इसके पीछे का कारण बताया जाता है कि ऐसा करने से वर-वधु बुरी ताकतों से बचे रहते हैं। इन रस्मों में जो खुद को संभाल लेते हैं उनके लिए कहा जाता है कि वो आने वाले समय में सभी परेशानियों का सामना कर सकते हैं और उनकी शादीशुदा लाइफ अच्छी रहने वाली है। ये भी कहा जाता है कि इससे कपल बुरी नजरों से बचे रहेंगे।
यह भी पढ़ें: वो कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है? उत्तर जानते हैं आप ?