---विज्ञापन---

नहीं देखा होगा ऐसा Alligator: पालतू डॉगी की तरह 5 फुट लंबा घड़ियाल लेकर टूर्नामेंट में पहुंचा शख्स, सामने आया VIDEO

Ajab Gajab News Pennsylvania Phillies fan tried to come into game with Alligator Watch Video: शौक भी बड़ी अजीब चीज है। किसी को किसी चीज का शौक लग जाए तो उसे पूरा करने के लिए हदें पार कर देता है। फिर चाहे जानवरों को पालतू बनाने का ही हो। ऐसा ही एक मामला पेंसिल्वेनिया में सामने […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Sep 29, 2023 16:11
Share :
Ajab Gajab News, Phillies fan, Alligator, Viral Video, Pennsylvania
Ajab Gajab News

Ajab Gajab News Pennsylvania Phillies fan tried to come into game with Alligator Watch Video: शौक भी बड़ी अजीब चीज है। किसी को किसी चीज का शौक लग जाए तो उसे पूरा करने के लिए हदें पार कर देता है। फिर चाहे जानवरों को पालतू बनाने का ही हो। ऐसा ही एक मामला पेंसिल्वेनिया में सामने आया है। यहां एक शख्स सिटीजन्स बैंक पार्क पिट्सबर्ग पाइरेट्स गेम में हिस्सा लेने पहुंचा। वह अकेला नहीं गया था। उसके साथ एक घड़ियाल भी था। जिसे उसने किसी पालतू कुत्ते की तरह संभाल रखा था। यह देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बार-बार उस शख्स ने बताया कि घड़ियाल पालतू है, वह नुकसान नहीं पहुंचाएगा। लेकिन उसकी किसी ने एक न सुनी। आखिरकार उसे मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है।

2015 में घड़ियाल को लिया था गोद

घड़ियाल के मालिक का नाम जोई हेनी है। बुधवार को सिटीजन्स बैंक पार्क में टूर्नामेंट चल रहा था। हेनी के साथ उनका वैलीगेटर भी था। जिसकी लंबाई 5 फुट है। हेनी ने वैली को 2015 में गोद लिया था। वैली इंस्टाग्राम और टिकटॉक दोनों पर काफी लोकप्रिय है। वैली को एक लड़की द्वारा टहलाए जाने का एक वीडियो पिछले साल वायरल हुआ था।

---विज्ञापन---

Watch Video…

ऐसे हुई थी हेनी और वैलीगेटर की दोस्ती

हेनी और वैलीगेटर की दोस्त की दिलचस्प कहानी है। फ्लोरिडा में हेनी के एक दोस्त ने मगरमच्छों के एक समूह को ट्रांसफर करने में मदद मांगी थी। चूंकि घड़ियालों के घर किन्हीं कारणों से नष्ट हो गए थे। इसी दरम्यान हेनी और वैलीगेटर की दोस्ती हुई। यूएसए टुडे के अनुसार, हेनी वैली को अपने यॉर्क काउंटी स्थित घर में ले गए। तब से वे एक साथ रह रहे हैं।

शरीर पर हाथ फेरिए, जीभ रगड़िए, नुकसान नहीं पहुंचाता

हेनी ने पिछले साल सीबीएस न्यूज को बताया कि मैं कभी ऐसे घड़ियाल से नहीं मिला जो आपको काट न सके। लेकिन वैली ऐसा नहीं है। आप उसके शरीर पर हाथ फेर सकते हैं। वह लोगों पर अटैक नहीं करता है। उसकी जीभ को आप पकड़ सकते हैं। उस वक्त वह अपना मुंह भी बंद नहीं करता है।

हेनी ने बताया कि बुधवार को उसे पार्क में ले जाने से मना कर दिया गया। हालांकि वैली ने छोटे लीग खेलों में हिस्सा लिया है और सिटीजन्स बैंक पार्क ने बार्क एट द पार्क कार्यक्रमों की मेजबानी की है। लेकिन एंट्री नियम एलिगेटर्स पर लागू नहीं होते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है।

यह भी पढ़ेंसोफे पर पड़ी थी पिस्टल, तीन साल की बच्ची ने अचानक खुद को मार ली गोली, सामने आया CCTV

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Sep 29, 2023 04:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें