---विज्ञापन---

Ajab Gajab: कहीं होटल की दीवार चाटते हैं सब, तो कहीं है खुले आसमां के नीचे रणबीर कपूर के Open Bed हनीमून जैसी सुविधा

Ajab Gajab Hotels: आज हम आपके लिए इस अजब-गजब दुनिया में ऐसे होटलों की लिस्ट लेकर आए हैं जो अपने आप में बेहद खास हैं। किसी की दीवारों को लोग चाटते हैं तो कहीं दीवार और छत ही नहीं है, आइए अतरंगी होटलों के बारे में जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 27, 2024 16:35
Share :
ajab gajab Hotels in the world
अजब गजब होटल

Ajab Gajab Hotels in The World: दोस्तों संग जाना हो या हनीमून मनाना हो? इसके लिए हम सभी लोकेशन के साथ एक अच्छे होटल की तलाश करते हैं जो हर पल को यादगार बनाने के लिए भी काम आए। दुनियाभर में ठहरने के लिए तमाम होटल हैं जो अपनी अलग-अलग खासियत और सुविधाओं के साथ आते हैं, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि इस दुनिया में कुछ होटल्स ऐसे भी हैं जो आपके लिए एक नया एक्सपीरियंस हो सकता है या कहें कि कुछ नया एक्सप्लोर करने की चाह रखने वालों के लिए मददगार हो सकता है।

आज हम आपको जिन होटलों के बारे में बताने जा रहे हैं वो अपनी खासियत के चलते दुनियाभर में यूनिक होटल की लिस्ट में आते हैं। इन अजब गजब होटल्स की लिस्ट में एक ऐसा होटल है जिसकी दीवारों को लोग चाटना पसंद करते हैं, तो एक होटल ऐसा भी है जहां खुले में लोग हनीमून मना सकते हैं।

---विज्ञापन---

जी हां, अगर आपको एनिमल मूवी का एक सीन याद हो तो उसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना का खुले आसमां में हनीमून मनाते नजर आते हैं और इस सीन को देखकर अगर आपके मन में भी कुछ ऐसा एक्सप्लोर करने की चाह है तो इस चाहत को आप सच में पूरी कर सकते हैं। आइए आपको दुनिया के अजब-गजब होटलों के बारे में बताते हैं

पलासियो डे साल (Palacio de Sal)

Palacio de Sal ajab gajab

---विज्ञापन---

अजब गजब होटलों की लिस्ट में एक नाम पलासियो डे साल का है, जिसे नमक के महल के नाम से भी जाना जाता है। दक्षिण अमेरिका के एंडीज पर्वत में स्थित इस नमक के महल की खासियत है कि इसमें दीवार से लेकर इस्तेमाल किए गए फर्नीचर तक नमक के बने हुए हैं। ये रिसॉर्ट धरती के सबसे विशाल नमक के मैदान पर स्थित है। इस होटल में लोगों को खाने के लिए भी नमक दिया जाता है। वेजिटेरियन और नॉन-वेजिटेरियन स्वाद सिर्फ नमकीन में ही मिलता है। हैरानी की बात तो ये है कि यहां लोग होटल की दीवारों को भी चाटकर नमक का स्वाद लेता है।

कोनराड होटल (Conrad Hotels in Maldives)

Conrad Hotels in Maldives

कैसा लगेगा जब आप ऐसी जगह सो रहे हों जहां लेटने पर आपको मछलियां ही मछलियां नजर आएं? शायद अच्छा या थोड़ा अजीब लग सकता है। इस तरह का अनुभव आपको मालदीव में मिल सकता है। दरअसल, मालदीव के रंगाली आइलैंड पर एक होटल है जो समुद्र के बीच स्थित है। इसका नाम कोनराड होटल है और इस तैयार ही ऐसे किया गया है कि ठहरने वाले को नीचे से ऊपर की तरफ देखने में सिर्फ तैरती हुईं मछलियां नजर आएं।

ये भी पढ़ें- महिला की न्यूड बॉडी पर खाना, तो कहीं कब्रिस्तान में चाय-कॉफी; ये हैं अजीबो-गरीब रेस्टोरेंट

नल स्टर्न होटल (The Null Stern Hotel)

the null stern hotel

एनिमल मूवी में एक हनीमून सीन है जहां अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का खुले आसमां में रोमांस करते नजर आते हैं। ये खुले आसमां का मजा आप स्विट्जरलैंड स्थित The Null Stern Hotel में भी उठा सकते हैं। दरअसल, इस होटल की न तो कोई दीवार है, न छत और न ही दरवाजा है बस है तो खुले आसमां के नीचे रखा बेड। यहां कई कपल्स ठहरते हैं और नेचर का मजा उठाते हैं। हैरानी की बात तो ये है कि इस होटल में बाथरूम तक नहीं है।

ये भी पढ़ें- दूल्हे के दोस्त करते हैं दुल्हन को Kiss, पुरुषों के लिए दो शादी जरूरी

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jun 27, 2024 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें