Viral Video: राजनीतिक लोगों को अकसर कार्यक्रमों में भाषाण देते देखा जाता है। लेकिन आंध्र प्रदेश में एक मंत्री मकर संक्रांति के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे और यहां अपने डांस से सबको चौंका दिया। उन्होंने यहां जमकर ठुमके लगाए। मंत्री के इस डांस रूप ने वहां मौजूद सबका मनमोह लिया। सोशल मीडिया पर कृषि मंत्री अंबाती रामबाबू का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग मंत्री के इस नई कला की तारीफ कर रहे हैं।
#मकर_संक्रांति के अवसर पर आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री अंबाती रामबाबू ने किया फिल्मी स्टाइल में डांस#MakarSankranti pic.twitter.com/1ez6jHSCms
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) January 14, 2023
पारंपरिक वेशभूषा में थे कलाकार
लोग कमेंट में कृषि मंत्री के डांस को फिल्मी हीरो से कम्पेयर कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मंकर संक्रांति के अवसर पर आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री अंबाती रामबाबू सत्तेनपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। यहां पहले उनके नेतृत्व में होलिका दहन किया गया। फिर आदिवासियों के खेलों का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि मंत्री कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा में मौजूद कलाकारों के पास पहुंचे और उनके साथ डांस किया।
एक्सप्रेशन पर लोग हुए फिदा
वायरल वीडियो में वह बड़े ही सुंदर डांस मूव्य दे रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में जो म्यूजिक बज रहा है मंत्री उसके हिसाब से डांस करते और एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं। बता दें पूरे आंध्र प्रदेश में भोगी उत्सव मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग अलाव, रंगवल्लू, हरिदासु कीर्तन और गंगिरेडु विन्यास के साथ जश्न मना रहे हैं।