---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

आगरा में खुले आसमान के नीचे, सड़क किनारे महिला ने बच्चे को दिया जन्म, अस्पताल ने भर्ती करने से किया था इनकार

Agra News : प्रेम की नगरी आगरा के पास से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां अस्पताल में भर्ती किए जाने से इनकार के बाद महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Nov 16, 2024 15:28

Agra Viral Video : आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने ना सिर्फ खुले आसमान के नीचे बल्कि चलती सड़क के बगल में बच्चे को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल ने महिला को भर्ती करने से इनकार कर दिया था। अब सड़क किनारे में बच्चे को जन्म देती महिला का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग सरकार से पूछ रहे हैं कि कहां है स्वास्थ्य विभाग?

मामला आगरा से सटे फतेहपुरसीकरी का बताया जा रहा है। यहां ताजुद्दीन नाम के शख्स की पत्नी को हाईवे किनारे खुले में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा क्योंकि फतेहपुरसीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने महिला को भर्ती करने से इनकार कर दिया था। प्रसव पीड़ा के बाद ताजुद्दीन की पत्नी को सुबह साढ़े चार बजे अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने यह कहकर डिलीवरी कराने से मना कर दिया था कि महिला में ब्लड की कमी है।

---विज्ञापन---

इसे ताजुद्दीन और उनके परिजन परेशान हो गए और फिर महिला चिकित्सक ने ब्लड की कमी बताते हुए उसे आगरा अथवा भरतपुर ले जाने की सलाह दी। बार-बार कहे जाने के बाद भी डॉक्टर ने महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं किया, इसके बाद ताजुद्दीन अपनी गर्भवती पत्नी रुखसाना को बाइक से लेकर ANM मंजूरानी के पास जाने लगे। हैरानी की बात है कि रुखसाना के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं हो पाई।


ताजुद्दीन पत्नी रुखसाना और मदद के लिए एक लड़की को लेकर निकले ही थे कि बाइक हाईवे किनारे रोकनी पड़ गई क्योंकि रुखसाना का दर्द बढ़ गया था। रुखसाना को सड़क किनारे लिटा दिया गया और वहीं पर बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर सीकरी चारहिस्सा पर भर्ती कराया, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़ें : भारत के इस गांव में होती है मेंढकों की भी शादी, वजह कर देगी हैरान

इस मामले के सामने आने का बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीयूष अग्रवाल ने कहा है कि रुखसाना का मामला संज्ञान में आया है। उसका हीमोग्लोबिन 5% के लगभग था और चेहरे पर स्वेलिंग भी थी। यही वजह थी कि उसे आगरा ले जाने की सलाह दी गई थी।

First published on: Nov 16, 2024 02:29 PM

संबंधित खबरें