---विज्ञापन---

बिना छुट्टी लिए 27 साल तक सफाई करता रहा शख्स, बेटों ने कर दिया कमाल

Success Story : 27 साल बिना छुट्टी के काम करने वाले सफाईकर्मी के दो बेटों और एक बेटी ने कमाल कर दिया। परिवार बांग्लादेश में थे और वह खुद मलेशिया में था। इस दौरान वह परिवार से भी कभी नहीं मिला।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 24, 2024 14:29
Share :

Success Story : आज के समय में जहां दस दिन भी लगातार काम करना लोगों को भारी लगता है। वहीं एक सफाई कर्मी लगातार 27 सालों तक काम करता रहा और परिवार को पालने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई करवाता रहा। इसका नतीजा जानकर हर कोई 70 साल के शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मलेशिया में एक सफाईकर्मी ने परिवार के भरण पोषण के लिए 27 वर्षों तक बिना एक दिन की छुट्टी लिए नौकरी की है।

ये कहानी 70 साल के अबू बकर की है। अबू बकर मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं। 31 साल पहले वे काम की तलाश में मलेशिया चले गए थे। उन्होंने मलेशिया में ऐसे काम को करने का फैसला किया, जिसे करने में अधिकतर लोग झिझकते थे। पिछले कई वर्षों से बकर ने एक भी दिन छुट्टी लिए बिना, सप्ताह के सातों दिन काम किया है। वह अपने बच्चों की शिक्षा और जीवन-यापन के खर्चों के लिए अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा बांग्लादेश भेजते रहे।

---विज्ञापन---

क्या बोले अबू बकर?

रिपोर्ट्स की मानें तो मलेशिया में एक क्लीनर का औसत मासिक वेतन लगभग 1,640 रिंगित (33,630 रुपये) है। बकर ने बताया कि जब से मैं मलेशिया आया हूं, अपने घर वापस नहीं गया। मुझे अपने परिवार की याद आती है और उन्हें भी मेरी याद आती है, लेकिन मैंने जो कुछ भी किया है, वह मेरे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए किया है।


अबू बकर ने बताया कि सुबह उठने के बाद नहाता हूं, नाश्ता करता हूं, काम पर जाता हूं, घर लौटने के बाद परिवार से बात करता हूं और फिर आराम करता हूं। यही मेरी दिनचर्या है। हालांकि बकर की मेहनत बेकार नहीं गई, बल्कि उनके बच्चों ने उनकी मेहनत को सफल कर दिया है। उनकी बेटी जज बन गयी है और उनके दो बेटे अब डॉक्टर और इंजीनियर हैं।

यह भी पढ़ें : Viral Video: ओ भाई, गोलगप्पे में भर दी चींटियों वाली चटनी, मजे से खा रहे लोग

बकर अब अपने परिवार से मिलने के लिए बांग्लादेश लौट आए हैं। जब वह बांग्लादेश से गए थे तब उनका पांचवा और सबसे छोटा बेटा छह महीने का था। अबू बकर की कहानी ने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान आकर्षित किया है और उनकी लोगों ने जमकर तारीफ की है।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 24, 2024 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें