अजब-गजब: यूके में ऐसी सड़क बनाई गई है, जिस पर चलने से बिजली बनती है। यह एक हाई टेक बाउंसी सड़क है। जब लोग इस सड़क पर चलते हैं तो तो इससे बिजली पैदा होती है। हाल ही में इसका काम पूरा किया गया है। यह लोगों के बीच कौतुहल का कारण बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक Telford and Wrekin Council ने 6 मीटर लंबी सड़क बनाई है। इंग्लैंड के शहर में स्थित सड़क लोगों के कदमों को बिजली में बदलने का काम करती है। यहां इस पैदल पथ पर मोबाइल फोन चार्जर भी लगाए गए हैं।
यहां बेंच भी लगाए गए हैं। जहां मोबाइल या लैपटॉप चार्ज किए जा सकते हैं। आपने कितनी बिजली पैदा की यह आप वहां लगी स्क्रीन में देख भी सकते हैं। Telford and Wrekin Council के मुताबिक ये स्क्रीन सोलर पावर से चलती हैं। इस सड़क की सफलता के बाद अब ऐसी ही सड़कें दुबई, मिलान और हांगकांग में बनाने की योजना है।
लोगों को इस सड़क का उपयोग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को बिजली बचाने व इस सड़क पर चढ़कर बिजली बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सड़क एक ट्रायल है। अब भीड़भाड़ वाले बाजारों व अन्य जगहों पर ऐसी सड़क बनाई जाएंगी। जिससे बिजली की बचत की जा सके। इससे बिजली कटौती व बिजली की कमी से जूझने में मदद मिलेगी।