---विज्ञापन---

Video: यूके में बनाई ऐसी सड़क, जिस पर चलने से बनती है बिजली

अजब-गजब: यूके में ऐसी सड़क बनाई गई है, जिस पर चलने से बिजली बनती है। यह एक हाई टेक बाउंसी सड़क है। जब लोग इस सड़क पर चलते हैं तो तो इससे बिजली पैदा होती है। हाल ही में इसका काम पूरा किया गया है। यह लोगों के बीच कौतुहल का कारण बनी हुई है। […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 14, 2022 22:42
Share :
यूके में बनाई गई यह सड़क चलने पर बिजली बनाती है।

अजब-गजब: यूके में ऐसी सड़क बनाई गई है, जिस पर चलने से बिजली बनती है। यह एक हाई टेक बाउंसी सड़क है। जब लोग इस सड़क पर चलते हैं तो तो इससे बिजली पैदा होती है। हाल ही में इसका काम पूरा किया गया है। यह लोगों के बीच कौतुहल का कारण बनी हुई है।

 

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक Telford and Wrekin Council ने 6 मीटर लंबी सड़क बनाई है। इंग्लैंड के शहर में स्थित सड़क लोगों के कदमों को बिजली में बदलने का काम करती है। यहां इस पैदल पथ पर मोबाइल फोन चार्जर भी लगाए गए हैं।

---विज्ञापन---

यहां बेंच भी लगाए गए हैं। जहां मोबाइल या लैपटॉप चार्ज किए जा सकते हैं। आपने कितनी बिजली पैदा की यह आप वहां लगी स्क्रीन में देख भी सकते हैं। Telford and Wrekin Council के मुताबिक ये स्क्रीन सोलर पावर से चलती हैं। इस सड़क की सफलता के बाद अब ऐसी ही सड़कें दुबई, मिलान और हांगकांग में बनाने की योजना है।

लोगों को इस सड़क का उपयोग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को बिजली बचाने व इस सड़क पर चढ़कर बिजली बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सड़क एक ट्रायल है। अब भीड़भाड़ वाले बाजारों व अन्य जगहों पर ऐसी सड़क बनाई जाएंगी। जिससे बिजली की बचत की जा सके। इससे बिजली कटौती व बिजली की कमी से जूझने में मदद मिलेगी।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Nov 14, 2022 10:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें