---विज्ञापन---

ट्रेन में आया हार्ट अटैक, TTE ने दिया सीपीआर और बच गई जान, सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आने पर TTE ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 23, 2024 19:24
Share :
Video
Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर आपको ऐसे वीडियो दिख जाते हैं, जिनमें कोई किसी की जान बचा रहा होता है या उसकी मदद कर रहा होता है। ये वीडियो इस बात के गवाह हैं कि अभी भी लोगों में इंसानियत बाकी है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक  TTE ट्रेन में एक व्यक्ति की जान बचाता है। ये वीडियो North Eastern Railway ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट  एक्स पर शेयर किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

हार्ट अटैक आने के बाद बचाई जान

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने अपने एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक TTE सीपीआर के जरिए एक पैसेंजर की जान बचाता दिख रहा है। इस वीडियो को ‘चलती ट्रेन में यात्री को आया हार्ट अटैक, टीटीई ने दिया सीपीआर, बच गई जान’ कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

---विज्ञापन---

बता दें कि यह घटना ट्रेन संख्या 15708 ‘आम्रपाली एक्सप्रेस’ के जनरल कोच की है , जिसमें सफर कर रहे एक 70 वर्षीय व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ जाता है। इसके कारण वह व्यक्ति तुरंत अचेत हो जाता है। हालांकि मौके पर समझदारी दिखाते हुए ट्रेन में मौजूद TTE मनमोहन ने उस व्यक्ति को सीपीआर  देना शुरू किया दिया। यहां हम आपके लिए वीडियो शेयर कर रहे हैं।

काम आई समझदारी

लगातार प्रयासों के बाद व्यक्ति की जान बच गई और उसने आंखें खोली और बेहतर महसूस करने लगा। बता दें कि इस व्यक्ति को छपरा रेलवे स्टेशन पर अस्पताल भेज दिया गया। रेल समाचार ब्यूरो ने पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा ट्रेन संख्या 15708 में टीटीई मनमोहन की क्विक रिएक्शन और जीवन रक्षक कार्रवाई के लिए उन्हें बिग सेल्यूट! उनके समय पर सीपीआर ने एक यात्री को होश में लाने में मदद की, जिसे दिल का दौरा पड़ा था। साहस और त्वरित सोच के इस कार्य ने एक व्यक्ति की जान बचाई! फिलहाल इस वीडियो पर 1000 से ज्यादा व्यूज हैं ।

यह भी पढ़ें- पुणे की FC रोड पर घूम रहे दिलजीत दोसांझ! वायरल हो रहे वीडियो की क्या है सच्चाई?

HISTORY

Written By

Ankita Pandey

First published on: Nov 23, 2024 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें