---विज्ञापन---

Winter Solstice 2024: 21 दिसंबर क्यों है साल का सबसे छोटा दिन? ये 5 फैक्ट जानकर हो जाएंगे हैरान

विंटर सोल्स्टिस साल का सबसे छोटा दिन क्यों होता है? यहां हम इसको लेकर कुछ खास फैक्ट बताने जा रहे हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 21, 2024 15:40
Share :
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---

पूरे साल नॉर्थ और साउथ हेमिस्फीयर को धरती की परिक्रमा के दौरान उनके झुकाव के आधार पर अलग-अलग मात्रा में सूर्य का प्रकाश मिलता होता है। ये अक्षीय झुकाव मौसम में बदलाव के कारण होता है। जब नॉर्थ पोल सूरज से सबसे दूर होता है तो इस दौरान नॉर्थ हेमिस्फीयर में साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात होती है, जबकि  साउथ हेमिस्फीयर में दिन का उजाला के लंबे घंटे होते हैं।

बता दें कि नॉर्थ और साउथ हेमिस्फीयर पर अलग अलग दिन विंटर सोल्स्टिस होता है। नार्थ गोलार्ध में, यह हमेशा 21 दिसंबर या 22 दिसंबर को पड़ता है। इस साल ये दिन शनिवार, 21 दिसंबर को पड़ा है। भारत में सोल्स्टिस  का समय दोपहर 2:49 बजे पर है। यहां सूर्योदय सुबह 7:10 बजे और सूर्यास्त शाम 5:29 बजे होगा। वहीं लंदन में ये घटना सुबह 9:49 बजे GMT पर होती है और न्यूयॉर्क में सुबह 4:49 बजे EST पर होती है। साउथ हेमिस्फीयर में विंटर सोल्स्टिस  हर साल 20 जून या 21 जून को मनाई जाती है।

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 21, 2024 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें