---विज्ञापन---

2022 BMW R 1250 RT: शानदार फीचर्स से लैस है बीएमडब्ल्यू की ये दमदार बाइक, जानें कीमत

2022 BMW R 1250 RT: हाल ही में लग्जरी बाइक बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी 2022 BMW R 1250 RT का नया टूरिंग वर्जन लॉन्च किया हैं। बीएमडब्ल्यू के पहले मॉडल R1200RT में कई बदलाव करके कंपनी ने R1250RT को एक नए अवतार में ग्राहकों के लिए उतारा है और अब कंपनी ने अपनी […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 22, 2022 09:54
Share :
Picture Credit: Google

2022 BMW R 1250 RT: हाल ही में लग्जरी बाइक बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी 2022 BMW R 1250 RT का नया टूरिंग वर्जन लॉन्च किया हैं। बीएमडब्ल्यू के पहले मॉडल R1200RT में कई बदलाव करके कंपनी ने R1250RT को एक नए अवतार में ग्राहकों के लिए उतारा है और अब कंपनी ने अपनी इस लग्जरी बाइक को चार रंगों- अल्पाइन व्हाइट, विकल्प 719 मिनरल व्हाइट मैटेलिक, स्टाइल स्पोर्ट (रेसिंग ब्लू मैटेलिक), और स्टाइल ट्रिपल ब्लैक में पेश किया हैं।

कंपनी का यह मॉडल R1250RT में 1,254cc, बॉक्सर-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया गया है। और यह एक BMW Shiftcam तकनीक है। आपको बता दें कि यह इंजन 7,750rpm पर 136bhp पॉवर और 6,250rpm पर 143Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। आपको बता दें कि ये बाइक मात्र 3.7 सेकण्ड में 0-100 किलोमीटर प्रति लीटर की स्पीड़ को पकड़ लेता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति लीटर आंकी गई हैं। इस बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता लगभग 25 लीटर की है। और इस BMW R 1250 RT का कर्ब वेट 279 किग्रा है।

इस बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें लगेज रैक, पैनियर केस, हीटेड ग्रिप्स और सीट और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन आदि शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, स्टीयरिंग स्टेबलाइजर, एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और मल्टीपल राइडिंग मोड भी दिए गए हैं और इसके कॉकपिट में एक ब्लूटूथ-सक्षम 10.25-इंच रंग TFT डिस्प्ले शामिल है।

BMW Motorrad India की यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में Harley-Davidson Electra Glide को सीधे-सीधे टक्कर देने को तैयार है। नई R 1250 RT की डिलीवरी भारत में पहले ही शुरू हो चुकी है। बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल की कीमत बात करें तो इसकी कीमत 23.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

First published on: Aug 22, 2022 09:54 AM
संबंधित खबरें