---विज्ञापन---

समोसा बेचने वाले 18 साल के लड़के ने NEET एग्जाम किया क्रैक, खुद मिलने पहुंचे Physics Wallah के अलख पांडे

NEET Exam Result Sani Kumar Noida : नोएडा में सड़क किनारे समोसा बेचने वाले सनी कुमार ने NEET UG में 720 में से 664 अंक हासिल किए हैं। फिजिक्स वाला के अलख पांडे ने इस लड़के से मुलाकात की और इसकी कहानी शेयर की है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Aug 31, 2024 07:43
Share :
Sunny Kumar Neet Noida

NEET Exam Result Sani Kumar Noida : नोएडा में समोसा बेचने वाले एक 18 साल के लड़के ने कमाल कर दिया है। इस लड़के ने NEET एग्जाम को क्रैक कर लिया है। सनी कुमार से मिलने के लिए फिजिक्स वाला के अलख पांडे पहुंचे थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर बताया कि दुखद बात ये है कि सनी आज भी समोसा ही बेच रहा है। क्या सनी भी अपने सपनों के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले पाएगा?

सनी कुमार ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG में 720 में से 664 अंक हासिल किए हैं। सनी ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए हैं लेकिन आगे की पढ़ाई कैसे होगी? पढ़ाई करने के बाद सनी कुमार दोपहर 2 बजे नोएडा सेक्टर 12 में सड़क किनारे समोसे का स्टॉल लगाते हैं। इस दुकान पर सनी करीब पांच घंटे मेहनत करते हैं और फिर रात में पढ़ाई करते हैं।

सनी कुमार से मिलने पहुंचे अलख पांडे 

सनी कुमार की कहानी को अलख पांडे ने सोशलमीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि सनी पिछले 3 साल से नोएडा में समोसे का ठेला लगाता है, दिन के कुछ 300 रुपये बचाता है। इसी पैसे से घर चलता है। परिवार में पैसा कम होने के बाद भी सनी या उसकी मां ने सपना देखा डॉक्टर बनने का। सनी ने कमाई करके ऑनलाइन 4000 रुपये का बैच लेकर तैयारी शुरू की। समोसा बनाते-बनाते ठेले पर ही कई बार लेक्चर देखा था। सनी की मेहनत रंग लाई और सनी ने 664 नंबर प्राप्त किया है।

आज भी समोसा बेचता है सनी

अलख पांडे ने बताया कि सनी आज भी समोसा ही बेच रहा है। क्या सनी भी अपने सपनों के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लेगा? अगर ले भी ले तो, परिवार का क्या होगा, ठेला कौन संभालेगा, कॉलेज की फीस कहां से आएगी? ऐसे बच्चे परीक्षा में चयन तो हो जाते हैं पर कॉलेज हॉस्टल की फीस या घर की उन पर निर्भरता उन्हें वापस जंजीरों में बांध देती है। ऐसे एक नहीं 1000 सनी हमें मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : पार्क में अंतरंग हुआ कपल, एक गलती से नदी में गिरी कार, बाहर निकले तो हुए शर्मसार

अलख के अनुसार सनी की पढ़ाई की जिम्मेदारी अलख पांडे ने ले ली है। पांडे का कहना है कि हम हर साल लगभग 100 बच्चों की मदद करते हैं और अगर कोई ऐसे बच्चे की मदद करना चाहता है तो उनसे कांटेक्ट करे। सनी की कहानी अब वायरल हो चुकी हैं और लोगों के लिए वह एक प्रेरणा बन चुके हैं।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Aug 31, 2024 07:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें